Rajasthan
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की पत्नी का निधन, CM गलोत ने जताया दुख- Rajasthan Former Chief Minister Jagannath Pahadia wife dies CM Galot expressed condolences NODBK


गहलोत ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का सम्बल दें. दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. (फाइल फोटो)
सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाड़िया जी की पत्नी व पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं शांति पहाड़िया जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है.
जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया (Jagannath Pahadia) की पत्नी शांति पहाड़िया (Shanti Paharia) का निधन हो गया है. इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति पहाड़िया के निधन (Death) पर दुख जताया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाड़िया जी की पत्नी व पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विधायक रहीं शांति पहाड़िया जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. दोनों साथ ही जीवनपर्यन्त राजनीति में सक्रिय रहे. उन्होंने कहा कि पहाड़िया जी ने पार्टी के लिए व जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दीं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का सम्बल दें. दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.