Tonk News : ईद पर मालपुरा में मचा बवाल, मुस्लिम समुदाय और पुलिस हुए आमने-सामने, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

Last Updated:March 31, 2025, 10:32 IST
Tonk Malpura News : ईद के मौक पर टोंक के मालपुरा में बवाल हो गया है. यहां जुलूस की बात को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर आकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया दोनों आमन…और पढ़ें
टोंक के मालपुरा में फिलहाल हालात काबू में है. पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
हाइलाइट्स
टोंक के मालपुरा में ईद पर बवाल हुआ.पुलिस और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आए.कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.
दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान के सबसे संवेदनशील इलाके में शामिल टोंक जिले के मालपुरा में आज ईद पर फिर बवाल हो गया. यहां जुलूस निकालने की बात को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कस्बे के ट्रक चौराहे आ गए और नारबाजी करने लगे. उन्होंने जयपुर-भीलवाड़ा और दूदू- छान स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. यह देखकर पुलिस की सांसें फूल गई. पुलिस ने जब उनको वहां से हटाने का प्रयास किया तो उन्होंने इसका विरोध किया. उसके बाद पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने सामने हो गए.
हालात को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस और प्रशासन के आलधिकारी मौके पर डटे हुए हैं. वहां तनाव जैसे हालात हो गए हैं. लेकिन फिलहाल स्थिति काबू में है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन यहां की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है.
प्रदर्शकारियों ने दो स्टेट हाईवे जाम कर दिएजानकारी के अनुसार यहां बीते 5 साल से ईद पर निकलने वाला जूलुस बंद हैं. आज ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग बिना किसी अनुमति के ट्रक चौराहे पर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही पहले स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन वहां के हालात देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. इस पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाया गया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए जयपुर-भीलवाड़ा और दूदू- छान स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. इससे वहां वाहनों की लाइनें लग गई.
फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई हैबाद में माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. ईद पर किसी तरह माहौल ना बिगड़े इसके लिए प्रशासन ने और पुलिस फोर्स बुलाकर उसे शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया. अन्य इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. बहरहाल वहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
Location :
Tonk,Tonk,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 10:32 IST
homerajasthan
टोंक : ईद पर मालपुरा में मचा बवाल, मुस्लिम समुदाय और पुलिस हुए आमने-सामने