Tonk News: नवविवाहिता की हत्या या सुसाइड? शव पर चोटों के निशान, पुलिस कर रही एफएसएल जांच

Last Updated:October 25, 2025, 11:50 IST
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में शादी के छह महीने बाद नवविवाहिता मनीषा की संदिग्ध हालातों में मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस कांस्टेबल पति कुलदीप नायक पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. शव पर चोटों के निशान मिलने से परिवार ने हत्या का दावा किया, जबकि पुलिस का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
टोंक में शादी के छह महीने बाद ही नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. मृतका मनीषा (उम्र 22 वर्ष) की 30 अप्रैल 2025 को टोंक के छावनी क्षेत्र निवासी कुलदीप नायक (एसपी कार्यालय में कांस्टेबल) से शादी हुई थी. महज छह माह बाद 24 अक्टूबर 2025 की रात ससुराल में उसका शव मिला.परिवार का दावा है कि पति ने पुलिस की नौकरी की धौंस दिखाकर लगातार दहेज की मांग की, मारपीट की और आखिरकार हत्या कर दी.
मनीषा के पिता रमेश नायक ने बताया कि छह माह पहले 30 अप्रैल को हमने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी को दहेज दिया, लेकिन दामाद कुलदीप शुरू से ही ताने मारता था. वह एसपी ऑफिस में नौकरी करता है, इसलिए पुलिस की धौंस देकर बेटी पर जुल्म करता था. कुछ महीने पहले भी मनीषा परेशान होकर मायके लौट आई थी. हमने समझा-बुझाकर वापस भेजा, लेकिन उम्मीद न थी कि वह बेहरहमी से उसकी हत्या कर देगा. रमेश ने शव पर चोटों के निशान देखे और कहा कि नीले-काले निशान साफ दिख रहे हैं. यह हत्या है, सुसाइड नहीं.
भाइयों के नंबर करवादिए थे ब्लॉक
मनीषा की बहन पूजा ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से पति शक करता था. भाइयों के नंबर ब्लॉक करवा दिए थे. कोई मिलने जाता तो घर से भगा देता. मैं टोंक में ही रहती हूं, एक बार गई तो कुछ देर बाद जाने को कह दिया. बॉडी देखी तो पेट, जांघों और शरीर पर लात-घूंसे के निशान थे. पहले बुरी तरह पीटा, फिर हत्या की. मेरी बहन का मर्डर हुआ है. पूजा ने बताया कि मनीषा लगातार दुखी रहती थी और ससुराल वाले घरवालों से बात करने नहीं देते थे.
शादी के 6 बाद ही फंदे से लटका मिला शव
30 अप्रैल 2025 को धूमधाम से हुई शादी के बाद 1 मई को विदा होकर मनीषा टोंक पहुंची. परिजनों के अनुसार, शुरुआत से ही ससुराल में तनाव था. कुलदीप और ससुराल पक्ष दहेज की मांग करता रहा. कुछ हफ्ते पहले मनीषा मायके लौटी, लेकिन परिवार के समझाने पर वापस चली गई. 24 अक्टूबर की रात ससुराल में उसका शव फंदे पर लटका मिला. परिजनों को सुबह सूचना मिली, जब वे शव लेने पहुंचे तो चोटों के निशान देखकर सदमे में आ गए.
एफएसएल और एमओयू टीम ने साक्ष्य जुटाए
घटना की सूचना मिलते ही टोंक डीएसपी राजेश विद्यार्थी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एफएसएल और एमओयू टीम को बुलाकर साक्ष्य संग्रह कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. डीएसपी विद्यार्थी ने बताया कि विवाहिता का शव संदिग्ध हालातों में मिला है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पति सरकारी नौकरी में है, इसलिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगे. एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड के संकेत मिले हैं, लेकिन चोटों की वजह से हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
परिजनों ने मांग की है कि आरोपी पति और ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई हो. पुलिस ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी. मनीषा की मौत ने परिजनों को झकझोर दिया है और बेटी को खोने के गम में रो-रोकर बुरा हाल है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 11:50 IST
homerajasthan
मनीषा की हत्या या सुसाइड? शव पर चोटों के निशान, परिजनों ने की ये मांग



