Tonk SDM Thappad Kand: बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, नरेश मीणा का समर्थकों का जगह-जगह जबर प्रदर्शन
जयपुर. टोंक के देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से मालपुर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद उपजा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद यह बवाल और बढ़ गया. मीणा समर्थकों ने जगह-जगह जमकर बवाल काटा. घटनास्थल समरावता गांव में मीणा समर्थकों ने सड़क को खोद डाला. वहीं टोंक समेत बारां और सवाई माधोपुर में रात को भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया. घटना के विरोध में आरएएस अधिकारियों की प्रदेशभर में पेन डाउन स्ट्राइक जारी है. अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेगा.
मीणा की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित हुए उनके समर्थकों ने समरावता गांव की सड़क जेसीबी से खोद डाली. टोंक के ही अलीगढ़ कस्बे में नरेश मीणा समर्थकों का जाम लगा दिया. जगह-जगह हुए प्रदर्शन के दौरान मीणा समर्थकों ने करीब ढाई दर्जन वाहन फूंक डाले. देवली उनियारा में एक मीडियाकर्मी पर भी हमला कर दिया. इन प्रदर्शनों के दौरान करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे किया जामइससे पहले गुरुवार को दिनभर चले प्रदर्शन के बाद मीणा समर्थक रात को और उग्र हो गए. उन्होंने टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया. कोटा संभाग के बारां जिले में भी नरेश मीणा के समर्थन में शहर के विवेकानंद चौराहे पर टायर जला प्रदर्शन कर उनकी रिहाई की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
टोंक, बूंदी और कोटा जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कीपुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चार केस दर्ज कर लगभग 60 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में सीएम भजनलाल शर्मा लगातार फीडबैक ले रहे हैं. नरेश मीणा के समर्थक नरेश को छुड़वाने के लिए आज भी बवाल कर सकते हैं. लिहाजा पुलिस ने नरेश के असर वाले टोंक, बूंदी और कोटा जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आलाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 06:49 IST