टोंक का गैंगरेप केस भी बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसा खौफनाक है, मासूम के पीछे पड़े थे 6 वहशी, बारी-बारी बुलाते थे

Last Updated:March 02, 2025, 13:52 IST
Tonk gang rape case : टोंक में जिले में सामने आया ब्लैकमेल और रेप केस भी बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसा ही है. यहां एक नालाबिग वहशी युवकों के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो गई. इस नाबालिग दलित पीड़िता के पीछे …और पढ़ें
टोंक पुलिस ने इस केस में पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. एक अभी फरार चल रहा है.
हाइलाइट्स
टोंक में दलित नाबालिग से गैंगरेप का मामलापुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कियाआरोपी डेढ़ साल से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक में दलित नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने का मामला भी ब्यावर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसा ही है. इस वारदात में भी आधा दर्जन वहशी नाबालिग लड़की के पीछे पड़े थे. वह एक बार उनके चंगुल में फंस गई और फिर बाहर नहीं निकल पाई. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार नाबालिग हैं. उनको बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि बालिग आरोपी अरबाज को जेल भेजा गया है. एक नाबालिग आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने इनके साथ ही इस केस में दो कैफे संचालकों को भी गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है. आरोपी पीड़िता के साथ ब्लैकमेलिंग का यह गंदा खेल बीते डेढ़ साल से खेल रहे थे. आम आदमी पार्टी ने दो आरोपियों की उम्र को लेकर सवाल उठाए हैं. आप पदाधिकारियों का दावा है कि दोनों आरोपी बालिग हैं और पुलिस ने उनको नाबालिग बताया है. आरोपियों की उम्र को लेकर चल रही इस तकरार पर पुलिस का तर्क है कि जब अपराध किया गया उस समय आरोपी नाबालिग थे.
डेढ़ साल से पीड़िता को कर रहे थे ब्लैकमेलदरअसल 15 फरवरी को पुरानी टोंक थाने में इस संबंध में केस दर्ज हुआ था. पीड़िता के पिता ने बताया कि करीब डेढ़ साल से आरोपी उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर रेप कर रहे थे. पहले एक आरोपी ने उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दोस्ती की. फिर उससे रेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. उसके बाद वह उससे रुपये भी ऐंठने लग गया. पीड़िता ने डरकर आरोपी को चार हजार रुपये भी दे दिए. लेकिन वह नहीं माना और उसने वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दिए. उसके बाद उसने भी पीड़िता से चैट कर उसे धमकाया और रेप किया.
कैफे और बनास नदी के किनारे किया गया रेपकुछ माह पहले अरबाज पीड़िता को जबर्दस्ती कार में बिठाकर किसी कैफे में ले गया. वहां भी उससे रेप किया. उसके बाद उसने अपने अपने दो और दोस्तों को भी पीड़िता की जानकारी दी. फिर उन दोनों ने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. उन्होंने उसे बनास नदी हाईवे की तरफ ले जाकर कार में बारी-बारी से रेप किया.
निमार्णधीन मकान में तीन आरोपियों ने किया रेपकरीब दो महीने पहले मुख्य आरोपी पीड़िता को मोपेड पर बिठाकर अस्तल रोड पर अपने दोस्त के निर्माणाधीन मकान पर ले गया. वहां उनके दो दोस्त पहले से मौजूद थे. वहां तीनों ने मिलकर पीड़िता के साथ रेप किया और धमकी दी. इसके बाद पीड़िता को ताईक्वाण्डो एकेडमी के पास छोड़ दिया गया.
आरोपी ने पीड़िता के भाई को भेज दिए अश्लील वीडियोपीड़िता के पिता का कहना है कि उसने डर के कारण परिजनों को कुछ नहीं बताया. फिर मुख्य आरोपी ने पीड़िता की स्नैप चैट आईडी हैक कर अश्लील वीडियो उसके भाई को भेज दिए. उसके बाद पीड़िता ने घरवालों को पूरी बात बताई और आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया. इस मामले में दो कैफे संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें प्रिंस कैफे का संचालक मोहसीन उर्फ छोटू और राधे-राधे कैफे के मालिक मनोज देवानी शामिल है.
Location :
Tonk,Tonk,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 13:52 IST
homerajasthan
टोंक गैंगरेप की कहानी भी बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसी ही खौफनाक और डरावनी है