प्लॉट लिया, पैसा दिया, कब्जा नहीं मिला… 82 साल के बुजुर्ग की 15 साल लंबी जंग, अब कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश!

Last Updated:October 13, 2025, 17:04 IST
Jaipur News: ओम प्रकाश शर्मा ने जयपुर में नारायण ग्रुप से दो प्लॉट खरीदे, कब्जा नहीं मिला. कोर्ट आदेश पर भांकरोटा थाने में एफआईआर दर्ज, आरोपी पर 300 केस और ईडी जांच लंबित है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. 82 साल के ओम प्रकाश शर्मा को आखिरकार 15 साल बाद इंसाफ की उम्मीद जगी है. सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके शर्मा ने अपने जीवनभर की कमाई से जयपुर में दो प्लॉट खरीदे थे, लेकिन डेवलपर ने ना तो उन्हें जमीन का कब्जा दिया और ना ही पैसा लौटाया. अब कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
शर्मा के वकील चेतन शर्मा ने बताया कि उनके मुवक्किल ने 15 साल से पुलिस के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद बुधवार को भांकरोटा थाने में धोखाधड़ी, धमकी और साजिश के आरोपों में केस दर्ज किया गया.
82 साल के बुजुर्ग से डेवलपर ने की ठगीएफआईआर के मुताबिक, शर्मा ने 2009 से 2010 के बीच नारायण विहार में नारायण ग्रुप के ज्ञानचंद अग्रवाल और उनके सहयोगियों से दो रिहायशी प्लॉट खरीदे थे. उन्होंने पूरा भुगतान किया और अलॉटमेंट लेटर भी मिला, लेकिन कब्जा कभी नहीं दिया गया. इसी साल मई में आरोपियों ने शर्मा को बताया कि वो जमीन किसी और को बेच चुके हैं. जब शर्मा ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
300 केस वाला डेवलपर और लंबा इंतजारडीसीपी (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा के मुताबिक, आरोपी डेवलपर पर पहले से करीब 300 एफआईआर दर्ज हैं, ज्यादातर धोखाधड़ी के मामलों में. उन पर और उनके सहयोगियों पर ईडी की कार्रवाई भी लंबित है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बुजुर्ग की लड़ाई अब भी जारीशिकायतकर्ता के दामाद गोपाल खंडाल ने बताया कि ससुर जी कई सालों से इस उत्पीड़न को झेल रहे हैं. परिवार को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. खंडाल ने कहा, “उन्होंने अपनी सारी जमा-पूंजी इन प्लॉट्स में लगा दी थी. अब 82 की उम्र में भी वो सिर्फ अपना हक पाने के लिए लड़ रहे हैं.”
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 17:04 IST
homerajasthan
प्लॉट लिया, पैसा दिया, कब्जा नहीं मिला… 82 साल के बुजुर्ग की 15 साल लंबी जंग