Corona’s Havoc In The Psychiatry Center Of Jaipur – जयपुर के मनोचिकित्सा केंद्र में कोरोना का कहर

– जयपुर के मनोचिकित्सा केंद्र में कोरोना का कहर
– छह मनोरोगी एसएमएस के चरक भवन में भर्ती
– अस्पताल के पांच कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव

Jaipur प्रदेश के सबसे बड़े मनोचिकित्सा अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से कोरोना संक्रमण गंभीर होने लगा है। यहां पर हर दिन कोरोना अपना कहर बरपाता सा जा रहा है। अब तक 11 मनोरोगी पॉजिटिव निकल चुके हैं। वहीं यहां के 5 कर्मचारी भी पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार को यहां पर 6 मनोरोगियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। देर रात उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो एसएमएस अस्पताल के चरक भवन में भर्ती करवाया गया। इसके बाद सोमवार को फिर यहां के 5 मनोरोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उसके बाद भी अस्पताल प्रशासन ने इस संक्रमण को रोकने को लेकर कोई काम नहीं किया है। ना तो किसी वार्ड को सेनेटाइज किया गया और ना ही गंभीर मनोरागियों की बैरकों को। यहां एक वार्ड के अंदर करीब 40 से 50 मरीज भर्ती हैं। मनोरोगी होने के कारण उनसे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना कराना आसान नहीं। लेकिन क्वारंटीन करने और सोशल डिस्टेंसिंग से मरीजों को रखने का कोई इंतजाम अब तक नहीं किया गया है।
गंभीर मनोरोगियों से होगी परेशानी
कोरोना से जहां मनोरोगियों को परेशानी हो रही है, वहीं इन्हें कोरोना डेडिकेट अस्पतालों में रखना आसान नहीं है। इनके मनोरोग को देखते हुए इन्हें आरयूएचएस में शिफ्रट नहीं किया जा सकता, वहां अन्य रोगियों को इनसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ना ही इन्हें कहीं अकेला क्वारंटीन किया जा सकता है, यह खुद को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने महामारी में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन्हें कोरोना से बचाने की कोई कवायद नहीं की है।