Sports

Top 10 Sports News Indian team wins oval test by 157 runs ravi shastri and 2 coaches corona positive can not go Manchester test

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 6 सितंबर की बड़ी खबरें.

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) मैच में इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली. वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तीनों ही मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ नहीं जा सकेंगे.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) मैच में 157 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली. केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की. भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 210 रन पर सिमट गई. वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को मिली और तीनों ही पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. अब तीनों ही कोच मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ नहीं जा पाएंगे.

भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 5वें और अंतिम दिन सोमवार को 157 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली. इस मैच में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की. भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक समेत बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया. मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यादगार जीत दर्ज की. सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में एक बार फिर इतिहास रच दिया है. भारत ने लॉर्ड्स के बाद ओवल टेस्ट में भी इंग्लैंड को मात दी और अब सीरीज में 2-1 से आगे है. अब विराट कोहली एशिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर 3 टेस्ट मैचों में मात दी है. दो मैच तो उन्होंने इसी सीरीज में जीत लिए हैं वहीं एक मैच उन्होंने पिछले दौरे पर 2018 में जीता था. यही नहीं विराट कोहली एशिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं.

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है. हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को मिली और तीनों ही पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. रवि शास्त्री, अरुण और श्रीधर अब मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ नहीं जाएंगे. इतना ही नहीं, वह स्वदेश वापसी से पहले अपने आइसोलेशन के पूरा होने के बाद दो बार टेस्ट कराएंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह भारत लौट सकेंगे. शास्त्री के गले में खराश जैसे हल्के लक्षण हैं. यह माना जा रहा है कि 59 वर्षीय शास्त्री ने टीम होटल में अपनी पुस्तक के विमोचन में हिस्सा लिया था जिस दौरान वह वायरस के संपर्क में आए.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि युवराज सिंह ने जांच में हिस्सा लिया. जिस फोन पर बातचीत हुई थी, वह भी युवराज की तरफ से पुलिस सौंप दिया गया है. कोर्ट ने जांच कर रहे डीएसपी को आदेश दिया है कि वह हलफनामा दायर कर यह बताएं कि जो फोन पुलिस को दिया गया है क्या वह वही फोन है जो घटना में प्रयोग हुआ था? सुनवाई के दौरान युवराज सिंह के वकील ने भी अपना पक्ष रखा. वकील ने कोर्ट से कहा है कि युवराज सिंह द्वार इस्तेमाल किए गए शब्दों का वास्तव में क्या मायने हैं, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए.

भारतीय टीम के चयनकर्ता अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम चयन करेंगे तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी. उम्मीद है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार या बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक करेगी और इसमें कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से ऑनलाइन जुड़ेंगे. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह (चयन समिति के संयोजक) भी समिति की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली चयन बैठक का हिस्सा बन सकते हैं. इस वर्ल्ड कप के लिए अधिकांश टीमें 15-सदस्यीय दल की घोषणा कर रही हैं , जबकि बीसीसीआई 18 या 20 सदस्यीय दल की घोषणा करने कर सकता है.

दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा. दूसरे चरण का पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस को यूएई में खेलने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यूएई में पहले भी मुंबई फ्रेंचाइजी ने कमाल का प्रदर्शन किया है और चैंपियन भी बनी है.

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती चारों टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला. इसे लेकर उनके फैंस ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी ट्वीट किया. इरफान ने लिखा, ‘इस सीरीज में जितनी हिचकियां अश्विन को आई होंगी, उतनी किसी को पूरी जिंदगी में शायद ही आई हों.’ 34 साल के अश्विन आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए खेले थे. अश्विन ने उस मैच की दोनों पारियों में कुल 4 विकेट लिए थे. तब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर फाइनल जीत लिया था.

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का मानना है कि नेपाल के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अजेय रहने के बाद भी भारतीय टीम को अभी बहुत कुछ साबित करने के अलावा कई पहलुओं पर सुधार करना होगा. दोनों देशों के के बीच पहले मैत्री मैच के 1-1 से ड्रॉ होने के बाद रविवार को दूसरे मैच में फारुख चौधरी और कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. इस साल होने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम की घोषणा के 2 घंटे बाद ही हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है. मिस्बाह और वकार को सितंबर 2019 में पीसीबी ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी और उनका कॉन्ट्रैक्ट 1 साल बचा हुआ था. इस बीच, पीसीबी ने पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को इन दोनों की जगह अस्थायी तौर पर टीम का कोच नियुक्त किया गया है. क्योंकि अगले हफ्ते ही पाकिस्तान को 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करनी है.

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीतकर यादगार प्रदर्शन किया. 53 साल के इतिहास में भारत ने पैरालंपिक में कुल 31 मेडल जीते हैं. इसमें से अकले 19 यानी 61 फीसदी पदक तो इसी बार जीत लिए. बीते 5 साल में टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को लेकर अलग-अलग स्कीम के तहत खिलाड़ियों पर 1065 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इसी अवधि में पैरालंपिक की तैयारियों पर कुल 26 करोड़ रुपए खर्च हुए. इसमें से 6 करोड़ रुपए टॉप्स यानी मिशन ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत, जबकि बाकी करीब 20 करोड़ रुपए एनुअल कैलेंडर ऑफ ट्रेनिंग एंड कॉम्पिटिशन (ACTC) के नाम पर खर्च हुए. पैरा एथलीट्स ने ओलंपिक के 7 के मुकाबले 19 मेडल यानी करीब 3 गुना पदक जीते.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj