Top 5 Benefits of Peepal Leaves | पीपल के पत्ते चबाने के 5 बड़े फायदे और उपयोग

Last Updated:November 19, 2025, 21:26 IST
Peepal Leaves Benefits: पीपल के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. आयुर्वेद में इन पत्तों को पाचन और सांस की समस्या से राहत दिलाने में बेहद असरदार माना गया है. इन पत्तों को नियमित रूप से चबाने से ब्लड फ्लो में सुधार हो सकता है. पीपल के पत्तों के एंटीबैक्टीरियल और प्राकृतिक गुण शरीर को कई तरह के लाभ दे सकते हैं. हालांकि इनका सेवन सीमित मात्रा में ही करें.
ख़बरें फटाफट
पीपल के पत्ते चबाने से पाचन तंत्र दुरुस्त हो सकता है.
Peepal Ke Patte Ke Fayde: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की विशेष मान्यता है. इसकी पूजा की जाती है और इसे बेहद पवित्र पेड़ माना गया है. आयुर्वेद में भी पीपल को अत्यंत उपयोगी औषधीय वृक्ष बताया गया है. इसके पत्ते, छाल, फल और जड़ सभी का उपयोग स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने में किया जा सकता है. खासकर पीपल के पत्तों को चबाने या इनके काढ़े का सेवन करने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. पीपल के पत्तों में तमाम ऐसे गुण होते हैं, जो आपके शरीर को प्राकृतिक रूप से लाभ पहुंचा सकते हैं. चलिए आयुर्वेद एक्सपर्ट से जानते हैं कि पीपल के पत्ते चबाने से सेहत को कौन से फायदे मिल सकते हैं.
यूपी के हाथरस स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरोज गौतम ने को बताया कि पीपल के पत्तों में प्राकृतिक फाइबर और एंजाइम पाए जाते हैं, जो कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं में राहत देने के लिए जाने जाते हैं. आयुर्वेद में इसे हल्की पाचन दवा के रूप में भी उपयोग किया जाता है. सुबह खाली पेट 1-2 ताजा पीपल के कोमल पत्ते चबाने से पाचन क्रिया सक्रिय हो सकती है. सांस से जुड़ी समस्याओं में ये पत्ते राहत दिला सकते हैं. पीपल के पेड़ में पाया जाने वाला प्राकृतिक यौगिक श्वसन तंत्र को शांत करने में मदद कर सकता है. पारंपरिक चिकित्सा में अस्थमा, खांसी और सांस फूलने की समस्या में पीपल के पत्तों के काढ़े का उपयोग किया जाता रहा है.
आयुर्वेद एक्सपर्ट के मुताबिक पीपल के पत्ते चबाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. कुछ आयुर्वेदिक ग्रंथों के अनुसार पीपल के पत्ते इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर करने में सहायक माने जाते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में उपयोगी बताया गया है. हालांकि डायबिटीज के मरीजों को ये पत्ते केवल एक्सपर्ट की सलाह पर चबाने चाहिए. इसके अलावा त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाने में ये पत्ते कारगर हो सकते हैं. पीपल के पत्तों के एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे पर होने वाले दाने, एलर्जी और पिंपल्स में राहत दे सकते हैं. कई लोग इसके पत्तों को पीसकर लेप बनाते हैं और मुंहासों पर लगाते हैं. इसकी प्राकृतिक ठंडक त्वचा को शांत करती है और सूजन कम करने में मदद कर सकती है.
एक्सपर्ट की मानें तो ये पत्ते दिल और नसों के लिए लाभकारी होते हैं. आयुर्वेद के अनुसार पीपल के पत्ते ब्लड फ्लो को बेहतर करने में मदद करते हैं और शरीर में गर्मी को कम करते हैं. इन्हें चबाने से तनाव कम करने में भी सहायता मिल सकती है, क्योंकि इनके तत्व शरीर को शांत रखते हैं. यह समझना जरूरी है कि पीपल के पत्ते भले ही प्राकृतिक और गुणकारी हों, लेकिन हर व्यक्ति के शरीर की प्रतिक्रिया अलग होती है. गर्भवती महिलाएं, बच्चे, और गंभीर रोगों से पीड़ित लोग बिना विशेषज्ञ की सलाह के इन पत्तों का सेवन न करें.
अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 19, 2025, 21:26 IST
homelifestyle
पीपल के पत्ते चबाने से कौन सी बीमारियां ठीक होती हैं? क्या आप जानते हैं फायदे



