कोटा के टॉप 5 बेस्ट स्कूल | Top 5 Best Schools in Kota Rajasthan 2025

Last Updated:December 25, 2025, 13:44 IST
Top 5 Best Schools in Kota Rajasthan 2025: कोटा के ये पांच प्रमुख विद्यालय-सेंट पॉल्स, मॉडर्न स्कूल, मोदी पब्लिक स्कूल, सोफिया गर्ल्स स्कूल और डिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल—शहर की शिक्षा व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं. 1964 से लेकर 1990 के दशक में स्थापित इन संस्थानों ने निरंतर बदलते दौर के साथ खुद को अपडेट किया है. 
माला रोड, कोटा पर स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक प्रसिद्ध को-एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम इंस्टीट्यूशन है. इसकी स्थापना वर्ष 1964 में रेव. फादर बेनेडिक्ट फर्नांडिज़ और फादर अल्फ्रेड डी’सिल्वा द्वारा की गई थी. यह स्कूल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से अफिलिएटेड है और रोमन कैथोलिक डायोसेसन एजुकेशन सोसाइटी, अजमेर द्वारा संचालित है. सेंट पॉल्स में प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक क्वालिटी एजुकेशन प्रदान की जाती है. यहाँ स्टूडेंट्स के होलिस्टिक डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाता है. स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम्स, साइंस और कंप्यूटर लैब्स, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कल्चरल एक्टिविटीज़ की बेहतरीन फैसिलिटीज़ उपलब्ध हैं. डिसिप्लिन, मोरल वैल्यूज़ और हाई एकेडमिक स्टैंडर्ड्स के लिए यह स्कूल कोटा के टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स में गिना जाता है. सेंट पॉल्स का उद्देश्य स्टूडेंट्स को नॉलेज, वैल्यूज़ और रिस्पॉन्सिबिलिटी का सही बैलेंस सिखाकर उन्हें एक सक्सेसफुल सिटिजन बनाना है.

कोटा का मॉडर्न स्कूल (Modern School) पिछले 49 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है. यह एक प्रतिष्ठित को-एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जो तलवंडी और नया नोहरा क्षेत्रों में स्थित है. वर्ष 1973 में स्थापित यह संस्थान छात्रों के अकादमिक एक्सीलेंस, स्पोर्ट्स और को-करिकुलर एक्टिविटीज़ के माध्यम से उनके ऑल-राउंड डेवलपमेंट पर ध्यान देता है. यहाँ कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई करवाई जाती है, और शिक्षण में इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स तथा आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है. विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम्स, साइंस व कंप्यूटर लैब्स, लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. मॉडर्न स्कूल, कोटा शिक्षा, अनुशासन और नवाचार का आदर्श उदाहरण है. यह संस्थान छात्रों को सिर्फ ज्ञान ही नहीं, बल्कि 21वीं सदी के जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है.

कोटा के दादाबाड़ी एक्सटेंशन में स्थित मोदी पब्लिक स्कूल (Modi Public School) की स्थापना वर्ष 1990 में प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. आर. एन. मोदी द्वारा की गई थी. यह एक प्रतिष्ठित को-एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से अफिलिएटेड है. विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्रदान करना है, जहाँ शिक्षण केवल अकादमिक सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि क्रिटिकल थिंकिंग, कंपैशन और क्रिएटिविटी के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. यहाँ प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा दी जाती है, जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए तीनों प्रमुख संकाय उपलब्ध हैं. विज्ञान वर्ग में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स और कंप्यूटर साइंस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में अकाउंट्स, बिज़नेस स्टडीज़, इकोनॉमिक्स और मैथ्स का विकल्प मिलता है. साथ ही, कला (आर्ट्स) संकाय में छात्र हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इंग्लिश जैसे विषयों का अध्ययन कर सकते हैं. मोदी पब्लिक स्कूल अपनी होलिस्टिक एजुकेशन अप्रोच और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ के बेहतरीन संतुलन के लिए प्रसिद्ध है, जो छात्रों को आत्मविश्वासी और वैश्विक दृष्टिकोण वाला नागरिक बनाने की प्रेरणा देता है.
Add as Preferred Source on Google

कोटा के वल्लभ नगर क्षेत्र में स्थित सोफिया गर्ल्स स्कूल (Sophia Girls School) की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी. यह एक प्रतिष्ठित ईसाई अल्पसंख्यक और गैर-सहायता प्राप्त वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से अफिलिएटेड है. विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और आधुनिक ज्ञान का एक सटीक समन्वय प्रदान करना है. यहाँ नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा दी जाती है, जहाँ छात्राओं के केवल अकादमिक विकास पर ही नहीं, बल्कि उनके चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. सुविधाओं की दृष्टि से सोफिया गर्ल्स स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम्स, अत्याधुनिक साइंस और कंप्यूटर लैब्स, एक समृद्ध लाइब्रेरी और खेलकूद की बेहतरीन व्यवस्था है. साथ ही यहाँ को-करिकुलर एक्टिविटीज़ के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभा को निखारा जाता है. अपने अनुशासन, शिक्षकों के समर्पण और आधुनिक शिक्षा पद्धति के कारण यह स्कूल कोटा के अग्रणी और सबसे भरोसेमंद बालिका शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है.

कोटा के आर.के. पुरम, सेक्टर-A में स्थित डिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल (Disha Delphi Public School – DDPS) शहर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. यह विद्यालय सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से संबद्ध है और प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक इंग्लिश मीडियम में शिक्षा प्रदान करता है. वर्षों से DDPS का लक्ष्य शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित करना रहा है, जहाँ छात्रों के बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जाता है. विद्यालय का मिशन “ज्ञान से नैतिकता तक” (From Knowledge to Values) है, जिसके तहत छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों का बीजारोपण किया जाता है. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस कैंपस में स्मार्ट क्लासरूम्स, विज्ञान एवं कंप्यूटर लैब्स, स्पोर्ट्स ग्राउंड और डिजिटल लर्निंग वातावरण उपलब्ध हैं. DDPS की एक विशेष पहचान इसका अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण भी है—यहाँ Cambridge (CAIE) पाठ्यक्रम का विकल्प भी उपलब्ध है, जो छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बनाता है. सकारात्मक वातावरण, अनुभवी शिक्षकों और इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स के कारण यह स्कूल कोटा में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है.
First Published :
December 25, 2025, 13:44 IST
homecareer
कोटा में अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल खोज रहे हैं? जानिए टॉप 5 नाम



