Top 5 Schools in Dholpur with Best Education and Facilities

Last Updated:November 12, 2025, 10:36 IST
Top Schools In Dholpur: धौलपुर के ये विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. सीमित फीस में उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाले ये स्कूल भविष्य में जिले की शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाएँगे.

महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर ज़िले का सबसे पुराना व सबसे बड़ा विद्यालय है और इसकी स्थापना रियासत काल के समय 1903 में हुई थी. यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक संचालित होता है. इसमें जीव विज्ञान, गणित, विज्ञान, कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग और कृषि विज्ञान की शिक्षाएँ दी जाती हैं. इस विद्यालय में धौलपुर की जाने-मानी हस्तियाँ भी पढ़ाई कर चुकी हैं. इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियाँ भी की जाती हैं. इस विद्यालय का निर्माण धौलपुर के ही लाल बलुआ पत्थर से हुआ है, जो इसकी ऐतिहासिक पहचान को दर्शाता है.

महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर धौलपुर एक राजकीय विद्यालय है जो कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक संचालित होता है. इस विद्यालय में बच्चों को एलईडी टीवी पर पढ़ाया जाता है. इस विद्यालय का वातावरण बिल्कुल शांत रहता है और पढ़ाई के अनुकूल रहता है. इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ बाल संसद का आयोजन भी किया जाता है. इससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ देश की राजनीति को भी अच्छे से समझ सकते हैं, जो उन्हें भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करता है.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामधन का पूरा (धौलपुर) यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर पाँचवीं तक संचालित है. इस विद्यालय में बच्चे ज़मीन पर न बैठकर टेबल और कुर्सी पर बैठकर अध्ययन करते हैं. इस विद्यालय में पढ़ाई से लेकर पर्यावरण को बचाने तक की शिक्षा दी जाती है, इसलिए इस विद्यालय में अधिक पेड़ होने की वजह से पूरा विद्यालय परिसर हरा भरा रहता है. यहाँ हर महीने माता-पिता को बुलाकर एक मीटिंग का आयोजन भी किया जाता है, जिससे बच्चों की प्रगति और विद्यालय के विकास पर चर्चा की जा सके.

पी एम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाड़ा हैदर शाह की स्थापना 1958 के आसपास बताई जाती है. यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में संचालित होता है. यह विद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया जाता है. इस विद्यालय में विज्ञान और कला वर्ग के विषयों में शिक्षा उपलब्ध है, जिससे छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है.

ऋषि गालव उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर, धौलपुर के निजी विद्यालयों में सबसे बड़ा विद्यालय है. यह कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक संचालित है और यह अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है. इस विद्यालय में एडमिशन ही परीक्षा के आधार पर होता है. इस विद्यालय में कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लासरूम जैसी आधुनिक शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हैं. यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक दक्षता पर भी ध्यान दिया जाता है. यहाँ अनुभवी शिक्षकों की टीम छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देती है, जिससे यह एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बना हुआ है.
First Published :
November 12, 2025, 10:34 IST
homecareer
धौलपुर के टॉप 5 स्कूल, जहाँ पढ़ाई के साथ मिलती है बेहतरीन सुविधाएँ!



