Entertainment
अमिताभ बच्चन संग काम करने को बेताब थीं टॉप एक्ट्रेस, 8 साल किया इंतजार, रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर
05
साल 1992 में आई फिल्म ‘सौदागर’ के बाद तो उनकी पहचान ‘इलू इलू’ सॉन्ग के बाद ‘इलू इलू गर्ल’ के नाम से बन गई थी. अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उस दौरान उन्होंने ‘1942 ए लव स्टोरी”बॉम्बे’, ‘अग्नि सखी’, ‘गुप्त’, ‘खामोशी’, ‘दिल से’ और ‘मन’ जैसी फिल्मों में काम किया.