राजस्थान कांग्रेस का महाप्लान, आला नेता आज करेंगे जयपुर में मंथन, तैयार किया जाएगा दिल्ली कूच का रोडमैप

Last Updated:December 11, 2025, 12:57 IST
Rajasthan Congress : एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस की तीन दिन बाद 14 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होने वाली रैली के लिए आज जयपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी. इसमें पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन शामिल होंगे. वे प्रदेश के नेताओं के साथ बैठकर पूरी रणनीति बनाएंगे. इस बैठक में दिल्ली रैली के लिए राजस्थान से कार्यकर्ताओं ले जाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसका पूरा रोडमैप बनाया जाएगा. राजस्थान से करीब 50 हजार कार्यकर्ता रैली के लिए दिल्ली जाएंगे.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान कांग्रेस की इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल होंगे.
जयपुर. राजधानी दिल्ली में तीन बाद 14 दिसंबर को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मसले पर होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली को लेकर राजस्थान कांग्रेस में तैयारियां तेज हो गई है. इस रैली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को करीब 50 हजार कार्यकर्ता दिल्ली ले जाने का टारगेट दिया गया है. कार्यकर्ताओं को रैली में दिल्ली ले जाने का रोडमैप तैयार करने के लिए आज जयपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी. यह बैठक पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन लेंगे. इस बैठक में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में पूरी रणनीति को अमली जामा पहनाया जाएगा.
आज होने वाली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, टीकाराम जूली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी समेत नवनियुक्त सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. केसी वेणुगोपाल और अजय माकन दोपहर में चार्टर विमान से दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. यहां वे पीसीसी मुख्यालय में राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओें के साथ बैठक कर पूरी रणनीति पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस की इस हाई-लेवल बैठक का मकसद रैली की तैयारियों, भीड़ प्रबंधन, संदेश-योजना और जिलेवार जिम्मेदारियों को बांटना है. राजस्थान कांग्रेस संगठन से जुड़े सभी अहम पदाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए गए हैं.
नए जिलाध्यक्षों के लिए रैली में भीड़ जुटाना बना हुआ है चुनौतीराजस्थान कांग्रेस का लक्ष्य है कि दिल्ली में होने वाली रैली के लिए प्रदेश से 50000 से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे ताकि पार्टी की एकजुटता और जोश का संदेश जाए. राजस्थान में हाल ही में संगठन के 50 में से 45 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. वहीं पार्टी की राजस्थान ईकाई में संगठनात्मक दृष्टि से और भी कई बड़े बदलाव और नियुक्तियां की गई हैं. यह रैली नए जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों के लिए परीक्षा की घड़ी है. नए नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के सामने इस रैली में भीड़ जुटाने की बड़ी चुनौती है.
प्रदेश प्रभारी रंधावा पहले की प्रगति रिपोर्ट आलाकमान को सौंप चुके हैंइससे पहले प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा रैली को लेकर जयपुर में हुई दो दौर की बैठकों के बाद उसकी पूर्व-प्रगति रिपोर्ट दिल्ली हाईकमान को सौंप चुके हैं. अब हाईकमान जमीनी हालात जानने के लिए अपने दूत जयपुर भेज रहा है ताकि रैली में आने वाले समर्थकों की संख्या का ठीक ठीक अंदाजा लगाया जा सके. बैठक में यह तय किया जाएगा कि जिलों से कार्यकर्ताओं को दिल्ली किस तरह ले जाया जाए. परिवहन और लॉजिस्टिक्स कैसे मैनेज हो. रैली में राजस्थान की मौजूदगी को दिल्ली में किस तरह से प्रदर्शित किया जाए.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 12:57 IST
homerajasthan
राजस्थान कांग्रेस का मेगा प्लान, आला नेता आज तैयार करेंगे दिल्ली कूच का रोडमैप



