Top most gang stars of Rajasthan . These five gangs are the biggest | Gang stars of Rajasthan: राजू ठेहट की मौत के बाद डॉन नंबर वन बनने की होड शुरु, ये पांच गैंग सबसे बड़ी
जयपुरPublished: Dec 20, 2022 08:15:20 am
ऐसे में अगले साल इलेक्शन भी होने हैं और इन इलेक्शन से पहले ही राजस्थान पुलिस राजस्थान से सभी तरह की गैंग का सफाया करने की भी तैयारी मंे है। गैंगस्टर राजू ठेहट की मौत के बाद गैंगस्टर्स के एक नए चेप्टर की शुरुआत हो चुकी है। इन पांच गैंगस्टर्स पर पूरे राजस्थान की पुलिस की नजर है।

जयपुर
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पुलिस ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा हत्या आरोपियों और उनके साथियों को अरेस्ट कर लिया है। आनंदपाल की मौत के बाद राजू ठेहट ही राजस्थान का डॉन नंबर वन था लेकिन अब राजू की मौत के बाद डॉन नंबर वन बनने की होड़ तेजी से शुरु हो रही है। बड़े कारोबारियों की हत्या की धमकियां दी जा रही है, रंगदारी मांगी जा रही है। बड़ी गैंग के बदमाश अब कुछ बड़ा कर, सबसे बड़ा करने की तैयारियों में लगे हैं। ऐसे में अगले साल इलेक्शन भी होने हैं और इन इलेक्शन से पहले ही राजस्थान पुलिस राजस्थान से सभी तरह की गैंग का सफाया करने की भी तैयारी मंे है। गैंगस्टर राजू ठेहट की मौत के बाद गैंगस्टर्स के एक नए चेप्टर की शुरुआत हो चुकी है। इन पांच गैंगस्टर्स पर पूरे राजस्थान की पुलिस की नजर है।