Top Movie Credit Card: क्या आप मूवी लवर्स हैं? इस्तेमाल करें ये 5 क्रेडिट कार्ड, पाएं फ्री टिकट और बंपर डिस्काउंट | top 5 credit cards for free movie ticket discounts

Top Movie Credit Card: क्या आप फिल्मों के दीवाने हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है! अब आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फ्री में फिल्में देख सकते हैं. कई बैंक ऐसे स्पेशल मूवी ऑफर कार्ड्स जारी करते हैं, जिनसे आपको फ्री टिकट, कैशबैक, डिस्काउंट और कई अन्य एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स मिलते हैं यानी अब सिनेमा का मजा लीजिए, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए. आज हम आपको टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो पसंदीदा फिल्मों को लुत्फ सस्ते में लेने का आनंद देने का काम करेंगे.
1. SBI Card ELITEइस कार्ड पर BookMyShow से बुकिंग करने पर एक टिकट खरीदें, एक फ्री पाएं ऑफर मिलता है. हर महीने दो बार 250 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है. सालाना कुल बेनिफिट 6,000 रुपये तक पहुंच सकता है.
2. ICICI Bank Coral Credit Cardआईसीआईसीआई बैंक का यह कार्ड BookMyShow पर बुकिंग करने पर 25 फीसदी तक छूट देता है. हर महीने दो बार 100 रुपये तक की डिस्काउंट लिमिट लागू होती है.
3. HDFC Times Card Creditइस कार्ड से BookMyShow पर मूवी टिकट्स पर 150 रुपये तक की छूट मिलती है (प्रति ट्रांजैक्शन 350 रुपये तक). इस कार्ड से महीने में 4 मूवी टिकट्स तक फायदा उठाया जा सकता है.
4. Axis Bank My Zone Credit Cardअगर आप Paytm से मूवी टिकट बुक करते हैं, तो Axis My Zone Credit Card आपके लिए बेहतर है. इस कार्ड से Paytm पर बुकिंग करने पर हर महीने 200 रुपये तक की फ्री मूवी टिकट मिलती है.
5. Kotak PVR Platinum Credit Cardअगर आप हर बिलिंग साइकिल में 10,000 रुपये खर्च करते हैं, तो इस कार्ड से हर महीने 2 फ्री PVR मूवी टिकट्स का मजा ले सकते हैं.
तो अगली बार जब आप फैमिली या दोस्तों के साथ मूवी प्लान करें, तो इन कार्ड्स में से किसी एक का इस्तेमाल जरूर करें. इन कार्ड्स से न सिर्फ पैसे बचते हैं, बल्कि मूवी का मजा दोगुना हो जाता है.



