झोटवाड़ा में जुटेंगे आला अफसर… आम लोग सीधे कहेंगे अपना दर्द, होगा फैसलों का सीधा ऐलान!

जयपुर. जयपुर पुलिस लगातार शहर में आपराधिक मामलों और गतिविधियों के चलते अलर्ट मोड में रहती है. साथ ही लोगों के लिए जयपुर पुलिस के द्वारा कई महीनों से जनसुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इन जनसुनवाइयों में खुद जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ मौके पर परिवादियों की सुनवाई करते हैं ताकि आमजन में विश्वास बना रहे और अपराधियों में भय हो. इन जनसुनवाइयों का उद्देश्य आपराधिक मामलों सहित अन्य पुलिस से संबंधित विषयों में लोगों को त्वरित राहत देना है.
इस महीने जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ 29 मई को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक झोटवाड़ा थाने में जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा और विश्वकर्मा क्षेत्र के परिवादियों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका तुरंत समाधान किया जाएगा.
अधिकारियों की मौजूदगी में होगी सुनवाईजनसुनवाई में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के अलावा एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल, एसीपी झोटवाड़ा-चौमूं सहित संबंधित थानों के सभी सीआई भी मौजूद रहेंगे. इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत देना है.
जनसुनवाई में शिकायतों का होता है तुरंत समाधानजयपुर पुलिस की इस पहल से अब तक सैकड़ों लोगों को राहत मिली है. लोग जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याएं बताते हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया जाता है. जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की शिकायतों का तुरंत समाधान कर उन्हें त्वरित राहत प्रदान करना है.
जनसुनवाई में अधिक से अधिक आमजन को भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि जनता की समस्याएं सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंच सकें और शीघ्र समाधान हो सके. पिछले दिनों हुई जनसुनवाई में कई मामले सामने आए थे जिनमें आपसी पारिवारिक विवाद, मकानों पर अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट जैसी शिकायतें शामिल थीं जिनका समाधान मौके पर ही किया गया.
इन इलाकों में हो चुकी हैं जनसुनवाईजयपुर पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में 10 अप्रैल को जामडोली थाने में जनसुनवाई की थी. इससे पहले भी कई थानों में जनसुनवाई हो चुकी है. जिन थानों में जनसुनवाई की गई उनमें शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधर नगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमूं, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशाली नगर, मुहाना, आमेर और महेशनगर शामिल हैं. इन जनसुनवाइयों में अनेक परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भी बढ़ा है.