Sports
टॉप आर्डर ने एडीलेड वाली गलती ब्रिसबेन में भी दोहराई

December 16, 2024, 08:27 ISTcricket NEWS18HINDI
ब्रिसबेन. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए और इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर दारोमदार था कि वो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाएं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. शुभमन गिल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 4 ही रन बना सके. रही सही कसर विराट के विकेट ने पूरी कर दी. तीनों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के आउट होने का पैटर्न एडीलेड जैसा रहा. भारतीय टीम के सामने पहले लक्ष्य फॉलोआन बचाना है .