CBSE, मेडिकल परीक्षा में टॉपर, AIIMS से की पढ़ाई, UPSC में नंबर 1 रैंक, अब संभाल रहीं है ये पद
IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे पास करने वाले ही IAS, IFS, IPS और IRS ऑफिसर बनते हैं. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होते हैं, उन्हें कठिन परिश्रम करना होता है. लेकिन कई बार ऐसे भी शख्स होते हैं, जो मेडिकल जैसी कठिन परीक्षा को पास करने के बाद UPSC में भी अपना परचम लहराते हैं. हम जिनका बात कर रहे हैं, उनका नाम शेना अग्रवाल है. शेना ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट में टॉप करने के साथ ही UPSC में भी टॉपर रही हैं.
CBSE बोर्ड से लेकर मेडिकल एंट्रेंस में रहीं टॉपरशेना अग्रवाल हरियाणा के यमुनानगर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया है. वह अपने तीसरे प्रयास में इस मुकाम को हासिल करने में सफल रही हैं. शेना बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं और परीक्षाओं में टॉप करने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में भी टॉप किया था. शेना ने कक्षा 12वीं में 92% और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किए थे. वह वर्ष 2004 में आयोजित सीबीएसई प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) की टॉपर भी रहीं. इसके बाद उन्होंने एम्स, दिल्ली से MBBS की पढ़ाई पूरी की.
UPSC में किया टॉपशेना के पिता सी के अग्रवाल और उनकी मां पिंकी अग्रवाल डेंटिस्ट हैं. वह मेडिकल वर्ष 2009 में AIIMS, नई दिल्ली से MBBS करने के बाद IAS की तैयारी शुरू कर दी थी. शेना IAS में अपने तीसरे प्रयास की तैयारी करते हुए नागपुर में IRS के लिए ट्रेनिंग शुरू करने के लिए तैयार थीं. उन्होंने CSE वर्ष 2010 में AIR 305 प्राप्त किया. शेना ने तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने CSE 2011 में AIR 1 हासिल करने में सफल रहीं. उन्होंने इस बात को भी सच कर दिखाया कि आप जो भी ठान लें, उसे पूरा कर सकते हैं, चाहे कुछ भी हो.
शेना अग्रवाल वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनके पति संयम अग्रवाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे 2015 में लुधियाना नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त और वर्ष 2019 में जिले की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें…अगर इन कामों में हैं माहिर, तो India Post में पाएं नौकरी, 63200 मिलेगी सैलरीबीएसएफ और आरएएफ में क्या होता है फर्क, दोनों को कौन करता है कंट्रोल? जानें यहां तमाम डिटेल
Tags: Cbse board, NEET, Success Story, UPSC, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 14:41 IST