भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश, सड़क दरिया बनी, रास्त जाम, तापमान में आई गिरावट
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. शहर में सुबह से छाए काले बादलों ने अपनी करवट बदल ली और दोपहर तक तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चालू हो गया. करीब 3 घंटे तक भीलवाड़ा शहर में कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा. अचानक आई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कई लोग तो अचानक आई बारिश के कारण भीगने से बचते हुए भी नजर आए हैं.
काफी समय तक जारी रही बारिश से भीलवाड़ा शहर के मुख्य बाजार सहित निचले इलाकों में सड़के दरिया बन गई और शहर के छोटे बड़े नालों में भी पानी का ऊफान शुरू हो गया है.लम्बे समय के बाद मानसून की इस तेज बारिश के चलते सबके चेहरे खिल गए हैं.
मौसम काफी सुहाना हो चुका हैभीलवाड़ा में लगातार बारिश का दौर बना है इस पूरे सप्ताह शहर में रिमझिम बरसात का दौर रहा लेकिन तेज बारिश का इंतजार शहरवासियों का था जो आज पूरा हो गया हैं, शहर के मुख्य बाज़ारों में बारिश के बाद पानी भरा है तो आज की बारिश से नदी नालों में भी पानी की आवक हो गई हैं. बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट हुई है और मौसम काफी सुहाना हो चुका है.
शहर के इन इलाकों में हुआ जल भराव वहीं उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद खुशगवार हुए मौसम ने राहत दी. हवा भी सामान्य से तेज रही और आसमान में काले बादल अभी छाए हुए हैं. झमाझम बारिश कई घंटे तक जारी रही गरज चमक के साथ सामान्य से काफी तेज हवाएं चलती रहीं जोरदार बारिश के चलते फतह टावर, गुलमंडी जामा मस्जिद रोड, बैरवा मौहल्ला, जूनावास, बाहला, धानमंडी, माणिक्य नगर, रामद्वार रोड, श्री गेस्ट हाऊस, रोडवेज बस स्टेण्ड सहित निचले इलाकों को जल भराव जैसी स्थिति निर्मित होने पर लोगों को काफी हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं दोपहिया और पैदल जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी हैं. तेज हवा और झमाझम बारिश से कई मोहल्लों में बिजली भी गुल रही हैं.
भीलवाड़ा में यहां हुई इतनी बारिशशहर सहित जिलेभर में तेज बारिश का दौर जारी है जल संसाधन विभाग भीलवाडा के बाढ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में सबसे अधिक बिजोलिया में 103.5 मिमी यानि चार इंच से ज्यादा रिकार्ड बारिश दर्ज हो चुकी है वही शहर में सबसे अधिक 44 मिमी यानि करीब दो इंच बारिश दर्ज की गई हैं वही बिजोलिया में चार इंच इंच से ज्यादा पानी गिरा जबकि कोटड़ी में भी 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 21:29 IST