Sikar Weather Update: सीकर में मूसलाधार बारिश, पुलिस चौकी में घुसा 3 फीट पानी, मार्केट बना तालाब

Last Updated:July 26, 2025, 13:41 IST
Sikar Weather Alert: सीकर जिले में पांच दिन बाद फिर बारिश ने कहर बरपा दिया है. नीमकाथाना में 50 मिमी बारिश के साथ सबसे अधिक जलभराव हुआ. दांतारामगढ़ में बस स्टैंड और पुलिस चौकी तक पानी से भर गई.
हाइलाइट्स
सीकर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावितनीमकाथाना में 50 मिमी बारिश दर्ज हुईमौसम विभाग ने 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दीसीकर. पांच दिन बाद सीकर में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीती रात से जिले के अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है. कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. सुबह करीब 4 बजे के आसपास दांतारामगढ़, खंडेला, नीमकाथाना और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश नीमकाथाना में दर्ज की गई, यहां पर 50 मिमी बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा दांतारामगढ़ कस्बे में लगभग 24 मिमी बारिश हुई, जिससे हालात बिगड़ गए.
लगातार बारिश के कारण दांता बस स्टैंड पूरा पानी में डूब चुका है. इसके अलावा पुलिस चौकी में करीब 3 फीट तक पानी भर गया. इसके अलावा मार्केट में भी लगभग 2 फीट पानी जमा होने से दुकानों में पानी घुस गया.
सीकर शहर में भी परेशानी, सड़कें बनीं तालाब
सीकर शहर में करीब 11 मिमी बारिश दर्ज की गई. ड्रेनेज सिस्टम की कमी के चलते लोहारू बस स्टैंड और नवलगढ़ रोड पर जलभराव हो गया. नवलगढ़ रोड पर एक से डेढ़ फीट पानी भरने के कारण यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी. वहीं लोहारू बस स्टैंड पर नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया.
इसी दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को इस गंदे पानी के बीच से पैदल गुजरना पड़ा. खाटूश्याम जी में बारिश हुई, इसके चलते सड़के जलमग्न हो चुके हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. यह स्थिति 31 जुलाई तक बनी रह सकती है. फिलहाल सीकर जिले के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि 28 से 31 जुलाई के बीच तेज बारिश देखने को मिले.
इस समय सीकर के कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर में मूसलाधार बारिश, पुलिस चौकी में घुसा 3 फीट पानी, मार्केट बना तालाब