Rajasthan
अजमेर के पुष्कर मेले में छाया मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा ब्रह्मदेव, इसकी रॉयल डाइट देख हो जाएंगे हैरान – हिंदी

रॉयल लुक और ताकत का परफेक्ट कॉम्बो है ये घोड़ा, शाही डाइट बनी आकर्षण
Pushkar Fair 2025: अजमेर के पुष्कर मेले में इस बार मारवाड़ी नस्ल का शाही घोड़ा ‘ब्रह्मदेव’ लोगों का ध्यान खींच रहा है. अपने रॉयल लुक, ताकत और सहनशीलता के लिए प्रसिद्ध, ब्रह्मदेव की खासियत उसकी डाइट है. रोजाना उसे गौ माता का दूध, काजू-बादाम, घी-मक्खन, जो, चना और बाजरा खिलाया जाता है, जिससे उसकी चमक और ताकत बनी रहती है.. मालिक प्रमोद पाराशर ने इसे केवल प्रदर्शन के लिए लाया है, बिक्री के लिए नहीं. देशभर के पशुपालक और मेले के दर्शक ब्रह्मदेव को करीब से देख उसकी शाही सुंदरता और परंपरा का आनंद ले रहे हैं.
homevideos
रॉयल लुक और ताकत का परफेक्ट कॉम्बो है ये घोड़ा, शाही डाइट बनी आकर्षण




