National
Tourism Award to Menar and Naurangabad-Shri Mahavir Ji | Tourism Award : मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को पर्यटन पुरस्कार
नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 10:39:00 pm
– भारत मंडपम में किया गया रजत व कांस्य श्रेणी में पुरस्कृत
Tourism Award : मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को पर्यटन पुरस्कार
नई दिल्ली। विश्व पर्यटन दिवस के मौके बुधवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित समारोह में राजस्थान के मेनार व नौरंगाबाद-श्रीमहावीरजी गांवों को श्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेनार को रजत व नौरंगाबाद-श्रीमहावीर जी को कांस्य श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।