Rajasthan
होली पर पर्यटन का खुमार, लेकसिटी में रंगों से सजे सैलानियों का सैलाब

Holi 2025: लेकसिटी उदयपुर में इस बार होली का रंग पर्यटन उद्योग पर भी चढ़ने वाला है. 4 दिन के लंबे वीकेंड के चलते शहर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. 13 मार्च को होलिका दहन, 14 को धुलंडी, 15 को शनिवार और 16 को रविवार होने के कारण पर्यटक इस उत्सव का भरपूर आनंद ले सकेंगे.