Tourist Spot : गर्मियों में घूमने का है प्लान तो आइए सरिस्का , यहां सफारी के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ
रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर. गर्मी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तो सरिस्का आपके एवं परिवार के लिए घूमने के लिए बेहतर टूरिस्ट पैलेस हो सकता है. यहां आप सफारी का आनन्द लेने के साथ ही बाघ, बघेरे, सांभर, चीतलों की अठखेलियों के नजारे के साथ ही हरियाली से आच्छादित अरावली पर्वतमाला, पांडवकाल का ऐतिहासिक पाण्डुपोल हनुमान मंदिर सहित अनेक स्थलों का लुत्फ उठा सकते हैं.
सरिस्का टाइगर रिजर्व एनसीआर ही नहीं देश विदेश में बाघों के लिए विख्यात है. देश के किसी भी कोने से यहां पहुंचना आसान है. राजधानी दिल्ली व जयपुर से समान करीब 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व पहुंचने के लिए सडक व रेल की आसान सुविधा है. पर्यटक दिल्ली से अलवर होते हुए सरिस्का टाइगर रिजर्व और जयपुर से सडक मार्ग से सीधे सरिस्का पहुंच सकते हैं. मेगा हाइवे एवं दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का भी लाभ पर्यटक सरिस्का पहुंचने के लिए कर सकते हैं. जयपुर, दिल्ली की देश भर से सीधी कनेक्टिविटी होने से लोग सरिस्का टाइगर रिजर्व आसानी से पहुंच सकते हैं.
आपके शहर से (अलवर)
परिवार संग बिताना चाहते हैं गर्मियों की छुटिटयों
गर्मियों के मौसम के लोग परिवार के साथ टूरिस्ट पैलेसे पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. धूमने के लिए अप्रेल-मई व जून का महीना उचित समय माना जाता है. कारण है कि इस दौरान परिवार में बच्चों की परीक्षा खत्म होकर ग्रीष्म अवकाश शुरू हो जाता है. इससे बच्चों को थोड़ा समय मिलता और परिवार के लोग इस समय को अच्छे टूरिस्ट पैलेस पर बिताना चाहते है. जुलाई में बच्चों के पुन: स्कूल शुरू हो जाते हैं और परिवार में लोगों को एक साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता.
कम बजट में ले सकते हैं घूमने का आनन्द
सरिस्का टाइगर रिजर्व में घूमना अन्य टूरिस्ट पैलेस जितना महंगा नहीं है. यहां एक परिवार के छह सदस्य करीब 5500 रुपए में तीन- चार घंटे तक सरिस्का जंगल का लुत्फ उठा सकते हैं. इस भ्रमण में बाघ, पैंथर की साइटिंग हो जाए तो वह पल जीवन का यादगार बन जाता है. इस समय सरिस्का में 28 बाघ हैं, वहीं 200 से ज्यादा पैंथर है. इस कारण पर्यटको को बाघों की खूब साइटिंग भी होती है. इसके अलावा सरिस्का के अलवर बफर रेंज का जंगल भी खूब लुभावना है, यहां भी अभी चार बाघ हैं जो लोगों को खूब लुभा रहे हैं. सरिस्का के अलावा अलावा अलवर जिले में ऐतिहासिक भर्तहरिधाम, अलवर का म्यूजियम, बालाकिला, मूसी महारानी की छतरी, फतेहजंग गुम्बद, नीलकंठ महादेव, अजबगढ भानगढ के खंडहर सहित 52 किले दर्शनीय स्थल हैं, जिनका भी लुत्फ पर्यटक सरिस्का टयूर के साथ ही आसानी से उठा सकते हैं.
बुकिंग लिंक – https://sariskawildventures.com/
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 12:32 IST