Rajasthan
25 लाख कांच के टुकड़ों से सजी नक्काशी ने सबको हैरान कर दिया, पर्यटकों का ठिकान

Rajasthan Royal Palaces: जयपुर का यह महल राजस्थान के किलों और महलों में सबसे खूबसूरत माना जाता है. 25 लाख कांच के टुकड़ों से सजाई गई इसकी अद्भुत नक्काशी पर्यटकों को हैरान कर देती है. महल की भव्यता और कारीगरी इसे कला प्रेमियों और सैलानियों के लिए खास बनाती है.



