Tourists coming from far and wide to see the Constitution Park
रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा
भरतपुर.जिले के कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (Maharaja Surajmal Brij University) में बना संविधान पार्क (Constitution Park) उस समय चर्चाओं में आ गया जब ब्रिटेन से लौटे पर्यटकों ने इस संविधान पार्क का भ्रमण किया. बृज विश्वविद्यालय के उप कुलपति अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि इस पार्क को देखने के लिए प्रतिदिन जिले भर से लोग आते हैं. लेकिन कोई बाहर से अभी तक नहीं आया था. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से पुणे व आगरा के कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली, तो ब्रिटेन से लौटने के बाद इस पार्क को देखने पहुंचे. इस पार्क को देखने के बाद उन्होंने पौधारोपण भी किया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह पार्क संविधान के महत्व और देश की आजादी में योगदान देने वाले लोगों की याद दिलाता रहेगा. राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस पार्क का लोकार्पण 26 नवंबर 2022 को किया था.
इस पार्क को देखने आगरा व पुणे के निवासी पहुंचे
अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में बना संविधान पार्क मनमोहक और लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र है. वहीं इस पार्क की प्रसिद्धि सोशल मीडिया के माध्यम से दूर – दूर तक फैली हुई है. जिसे देखने के लिए दिन प्रतिदिन स्थानीय पर्यटक बडी तादाद में भी पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इस पार्क के बारे में जानकारी जब आगरा व पुणे निवासी लोगों को मिली थी, तो विदेश से लौटने के पश्चात महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पहुंचे.जहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बने संविधान पार्क की प्रसिद्धि को बारीकी से निहारा और अपनी यादें तरोताजा रखने के लिए पौध रोपण भी किया. वहीं इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने संविधान पार्क में पौधरोपण करते समय अपने अनुभव विवि. की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा सिंह के संग मुलाकात कर साझा किये. उन्होंने संविधान पार्क के निर्माण और कलाकृति सुनहरे शब्दों में सराहना की.
आपके शहर से (भरतपुर)
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया था इस पार्क का लोकार्पण
11 सितंबर 2021 से शुरू हुआ बृज विवि में संविधान पार्क का निर्माण 1.95 करोड़ रुपए की लागत से संविधान पार्क 3 हजार वर्गमीटर भूमि में बनाया गया है. संविधान पार्क 50 ऊंचाई का धौलपुर स्टोन से फाउंडेशन तैयार करने के साथ ही इस पर बांसवाड़ा के सफेद पत्थर से 25 फीट का स्टेच्यू तैयार किया है. 75 फीट के स्टेच्यू पर 7 फीट ऊंची पत्थर की किताब रखी गई है.20 नवंबर 2022 को राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र ने किस का लोकार्पण किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 10:53 IST