Rajasthan
पर्यटकों को राजस्थानी कल्चर भाया! माउंट आबू में उमड़ा सैलानियों का जमावड़ा, नक्की झील बनी सेल्फी पॉइंट

Rajasthan Samchar: राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. सुहावने मौसम के बीच देश-विदेश से आए सैलानी नक्की झील के आसपास घूमते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति खूब भा रही है. कई सैलानी पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा पहनकर फोटो खिंचवा रहे हैं और स्थानीय संस्कृति का अनुभव ले रहे हैं. ठंडी हवाएं, प्राकृतिक सुंदरता और लोक रंगों का संगम माउंट आबू को यादगार बना रहा है. पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी से स्थानीय व्यापार को भी फायदा मिल रहा है और शहर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है.
homevideos
पर्यटकों को राजस्थानी कल्चर भाया! माउंट आबू में उमड़ा सैलानियों का जमावड़ा



