Town Hall Case : Rajasthan HC gives decision in favour of government | टाउन हॉल और होमगार्ड कार्यालय परिसर का मामला : हाईकोर्ट ने दिया सरकार के पक्ष में फैसला, पूर्व राजपरिवार को झटका

जयपुरPublished: Sep 15, 2023 10:31:15 pm
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने जयपुर स्थित टाउन हॉल और होमगार्ड कार्यालय परिसर के कब्जे को लेकर पद्मिनी देवी (Padmini Devi) व अन्य की अपीलों को खारिज कर राज्य सरकार को राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में दखल से इनकार करते हुए कहा कि संपत्ति सरकारी उपयोग के लिए दी गई थी और कोवेनेंट (संविधान के अंतर्गत समझौते) में किसी विशिष्ट उद्देश्य का उल्लेख भी नहीं है। इसके अलावा संपत्ति तीसरे पक्ष (अन्य किसी) को दी भी नहीं जा रही है।
Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने जयपुर स्थित टाउन हॉल और होमगार्ड कार्यालय परिसर के कब्जे को लेकर पद्मिनी देवी (Padmini Devi) व अन्य की अपीलों को खारिज कर राज्य सरकार को राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में दखल से इनकार करते हुए कहा कि संपत्ति सरकारी उपयोग के लिए दी गई थी और कोवेनेंट (संविधान के अंतर्गत समझौते) में किसी विशिष्ट उद्देश्य का उल्लेख भी नहीं है। इसके अलावा संपत्ति तीसरे पक्ष (अन्य किसी) को दी भी नहीं जा रही है।