Entertainment

मार्च 2026 में Toxic, Dhurandhar 2, Peddi और The Paradise रिलीज होंगी

2026 बस आने ही वाला है, और फिल्म प्रेमियों के लिए यह साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाला है. 2025 ने सिनेमाघरों में जबरदस्त पकड़ बनाए रखी, और 2026 भी खासकर मार्च के महीने में एक से बढ़कर एक बिग-बजट फिल्मों का तड़का लगाने वाला है. यश की Toxic से लेकर रणवीर सिंह की Dhurandhar 2 तक, कई ऐसी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं जिनका इंतजार महीनों से किया जा रहा है. दमदार कहानियां, हाई-ऑक्टेन एक्शन और मसालेदार क्राइम ड्रामा… मार्च 2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए वाकई एक फेस्टिवल साबित होने वाला है. तो चलिए बताते हैं मार्च 2026 में कौन-कौन सी मेगा फिल्मों का धमाका होने वाला है.

1. Toxic

यश अपनी नई फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups के साथ एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं. यह एक इंटेंस पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पावर प्ले, सस्पेंस और भारी-भरकम एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म की स्टारकास्ट भी सुपर दमदार है. नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंथ, अक्षय ओबेरॉय और सुधेव नायर. KVN प्रोडक्शंस और मास्टरमाइंड क्रिएशंस द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म 19 मार्च 2026 को ग्लोबली रिलीज़ होगी.

2. Dhurandhar 2

सुपरहिट Dhurandhar की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसका बहुप्रतीक्षित सीक्वल तैयार है. पिछले पार्ट में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे सितारों ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी. अब निर्देशक आदित्य धर एक बार फिर रणवीर सिंह को फ्रंट सीट पर रखते हुए नई कहानी लेकर लौट रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट 19 मार्च 2026 तय की गई है.

3. Peddi

राम चरण की Peddi इस वक्त भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसके गाने पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. बुच्ची बाबू साना द्वारा लिखित और निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा में शिवा राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं. वृद्धि सिनेमस और मइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 27 मार्च 2026 को थियेटर्स में उतरेगी.

4. The Paradise

नेचुरल स्टार नानी की The Paradise 2026 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर बनने जा रही है. डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला—जिन्होंने दसरा बनाई थी. इस फिल्म को लीड कर रहे हैं. तेज-रफ्तार एक्शन, हाई-इंटेंसिटी ड्रामा और अनिरुद्ध रविचंदर के जबरदस्त संगीत के साथ यह फिल्म और भी धमाकेदार बनेगी. खास बात यह फिल्म 8 भाषाओं में रिलीज़ होगी: हिंदी, तेलुगू, तमिल, इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और स्पेनिश. दुनिया भर में रिलीज डेट: 27 मार्च 2026.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj