Trade Federation demands to solve the problems | व्यापार महासंघ ने की समस्याएं दूर करने की मांग, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त को दिया ज्ञापन
जयपुरPublished: Jun 12, 2023 09:52:05 pm
जयपुर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और प्रशासन राहुल प्रकाश का पद भार संभालने पर अभिनंदन करते हुए उनके समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
व्यापार महासंघ ने की समस्याएं दूर करने की मांग, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त को दिया ज्ञापन
जयपुर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और प्रशासन राहुल प्रकाश का पद भार संभालने पर अभिनंदन करते हुए उनके समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें चारदीवारी के बाजारों में रोडकट बंद होने से वाहनों को एक ओर से दूसरी ओर जाने में होने वाली परेशानी के चलते रोडकट खोले जाने की मांग की गई। बाजारों में चौपहिया वाहनों के लिए अधिकतम दो घंटे की पार्किंग का नियम सख्ती से लागू करवाए जाने,ई-रिक्शा से होने वाली समस्या के साथ ऑटो रिक्शा को मीटर से चलने के लिए पाबंद किए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही चारदीवारी के बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की पुख्ता व्यवस्था करने की भी मांग की गई। जिससे पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों को पैदल आवागमन की सुविधा मिल सके। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बड़ी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन के साथ जुड़े ख़ाली भूमिगत स्थान पर चारपहिया व दोपहिया वाहन पार्किंग बनाए जाने की मांग की। उनका कहना था कि इससेे ज़ौहरी बाज़ार, त्रिपोलिया बाज़ार, रामगंज बाज़ार,हवामहल बाज़ार पर पार्किंग का दबाव कम हो सकेगा।