Traders worried due to power cuts, government needs to increase domestic production | बिजली कटौती से व्यापारी चिंतित, सरकार को घरेलू उत्पादन बढ़ाने की जरूरत
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 09:33:23 am
गर्मी की अभी पूर्ण रूप से शुरूआत भी नहीं हुई है और प्रदेश में बिजली संकट मंडराने लगा है।
बिजली कटौती से व्यापारी चिंतित, सरकार को घरेलू उत्पादन बढ़ाने की जरूरत
गर्मी की अभी पूर्ण रूप से शुरूआत भी नहीं हुई है और प्रदेश में बिजली संकट मंडराने लगा है। पिछले साल भी कोयले की कमी एवं ग्रीड्स में तकनीकी खराबी के चलते बिजली संकट ने विकराल रूप ले लिया था तथा घरेलू व व्यवसायिक बिजली कटौती के साथ-साथ उद्योगों पर कटौती की गई, जिससे विभिन्न उत्पादों के उत्पादन में भारी कमी का सामना करना पड़ा था। राज्य में अभी से ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक से दो घंटों की कटौती के साथ-साथ अघोषित कटौती भी प्रारम्भ हो गई है तथा संभव है कि यदि हालात ना सुधरे, तो इस कटौती का समय बढ़ाया जा सकता है और व्यवसायिक एवं औद्योगिक बिजली कटौती भी संभव है।