Ishan Kishan Selected for India A squad in ODIs: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंडिया ए स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Last Updated:November 05, 2025, 20:59 IST
विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे मैचों के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है. ईशान किशन लंबे समय से भारत के मुख्य टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में इंडिया ए के खिलाफ अगर ईशान दमदार खेल दिखाते हैं तो उनकी वापसी संभव हो जाएगी.
ईशान किशन की भारतीय टीम में हुई एंट्री
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम टेस्ट का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम के साथ ही सिलेक्टर्स ने इंडिया ए टीम की भी घोषणा की है. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 13 नवंबर से तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसी सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में ईशान किशन को भी शामिल किया गया है.
ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में मौका है कि इंडिया ए के लिए ईशान किशन खुद को साबित कर मुख्य टीम में अपनी जगह पक्की करें. ईशान किशन आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2 साल पहले मैदान पर उतरे थे. टीम इंडिया में वापसी के लिए ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इंडिया ए के लिए मौके को वह जरूर भुनाएंगे.
तिलक वर्मा को मिली है इंडिया ए की कप्तानी
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वनडे मचों की सीरीज के लिए तिलक वर्मा को कप्तानी मिली है. वहीं रुतुराज गायकवाड़ उप कप्तान बने हैं. इस टीम में दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है. इससे पहले चर्चा थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस दोनों खिलाड़ियों को इंडिया ए के लिए खेलने को कहा जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया है.
इसके अलावा इस टीम में हर्षित राणा को भी शामिल किया गया. ऐसे में साफ है कि हर्षित राणा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं. हालांकि, हर्षित को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. हर्षित इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.
वनडे टीम के लिए इंडिया ए की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 20:59 IST
homecricket
खत्म हुआ ईशान किशन का वनवास! भारत की इस टीम में मिली एंट्री



