मोहर्रम पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई अहम रोड रहेंगी बंद, नहीं आ जा सकेंगे वाहन, जरूर जान लें

जयपुर : राजधानी में मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजिये जुलूसों के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अगर आप भी इन दो दिनों में अपने दफ्तर या और कहीं भी आने-जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी जानकारी है. इन दो दिनों के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक को रोका गया है तो कई जगहों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं. आइये जानते हैं कि मोहर्रम के अवसर पर जयपुर के लिए क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी…
दरअसल, मोहर्रम पर दो दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा. आज कत्ल की रात और कल मोहर्रम पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. परकोटे में आज कत्ल की रात मनाई जाएगी और कल ताजिये निकाले जाएंगे.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज रात 9 बजे से कल देर रात तक ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. जयपुर शहर के परकोटे के बाजारों में ट्रैफिक की आवाजाही को बंद रखा जाएगा. वहीं, MI रोड, रामगढ़ रोड, घाटगेट के आसपास भी ट्रैफिक बंद रहेगा.
जयपुर पुलिस के अनुसार, परकोटे में संजय सर्किल से गलतागेट, अजमेरी गेट से ब्रह्मपुरी, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, घाटगेट व रामगढ़ मोड़ से वाहनों की एंट्री नहीं होगी.
Tags: Jaipur news, Jaipur police, Muharram Advisory
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:08 IST