Rajasthan
Traffic constable dragged for 300 meters on car bonnet rajasthan | अब राजस्थान के इस शहर में कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा ट्रेफिक सिपाही को
जयपुरPublished: May 08, 2023 08:47:30 pm
जेएनवीय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुका है कार चालक, ट्रेफिक पुलिस ने जीप लगाकर कार को रोका
अब राजस्थान के इस शहर में कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा ट्रेफिक सिपाही को
जयपुर। जोधपुर शहर के रिक्तियां भैरुजी चौराहे पर ट्रेफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश को सोमवार को अपनी ड्यूटी करना भारी पड़ गया। एक कार चालक ने सिपाही को बोनट पर तीन सौ मीटर तक घसीटा (dragged on the car bonnet)। कार की स्पीड भी 40 से 50 किलोमीटर थी।