traffic jam busy roads in jaipur rajasthan news | सुबह – सुबह भूलकर भी इन रास्तों से न जाएं वरना हो जाएंगे ऑफिस के लिए लेट

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 10:19:11 am
Busy Roads in Jaipur : परकोटा में ई-रिक्शा के खिलाफ सख्ती हुई तो सभी की राह आसान हुई। लेकिन शहर में भूमाफिया, खनन माफिया, वसूली माफिया की तर्ज पर ठेला माफिया पनप गया है। आमजन की सुगम राह में यह भी बड़ी बाधा बन रहा है।
जयपुर : परकोटा में ई-रिक्शा के खिलाफ सख्ती हुई तो सभी की राह आसान हुई। लेकिन शहर में भूमाफिया, खनन माफिया, वसूली माफिया की तर्ज पर ठेला माफिया पनप गया है। आमजन की सुगम राह में यह भी बड़ी बाधा बन रहा है। दोनों नगर निगम ने शहर में वर्तमान में 25 हजार ठेलों को संचालित करने का कार्ड जारी कर रखा है। जबकि शहर में 50 हजार ठेले अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। ये मनमर्जी से सड़कों पर अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार आंखें मूंदकर बैठे हैं। शहर में अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक ठेलों की संख्या निर्धारित की जानी चाहिए ताकि लोगों को रोजगार भी मिले और आमजन को जाम से राहत भी मिल सके।