मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का दर्द, नाराजगी तो पत्नी गोलमा देवी से भी हो जाती है, वह कहती है ‘ज्यादा मत बोला करो’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 14:07 IST
Jaipur News: राजस्थान में इन दिनों भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैपिंग केस छाया हुआ है. इस मामले में पार्टी की ओर से उनको नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का जवाब देने के बाद किरोड़ीलाल मी…और पढ़ें
राजस्थान की सियासत में इन दिनों मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैपिंग केस छाया हुआ है.
हाइलाइट्स
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने फोन टैपिंग मामले में गलती स्वीकार की।मीणा ने कहा, पत्नी गोलमा देवी से भी नाराजगी हो जाती है।बीमारी के कारण मीणा विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो रहे।
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों राजनीति के गलियारों और सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. मंत्री मीणा की ओर से खुद के फोन टैपिंग संबंधी दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. मीणा ने पार्टी को जवाब देते हुए गलती स्वीकार कर ली है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक और ‘राज’ की बात बताई है. मीणा का कहना है कि नाराजगी तो उनकी पत्नी गोलमा देवी के साथ भी हो जाती है. लेकिन हर बार आखिरकार ही उन्हें ही पड़ता है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दिए जवाब में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. किरोड़ी मीणा ने नोटिस का जवाब संगठन को भेज दिया है. उसके बाद मीडिया में बयान देते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा कि मेरे से जो गलती हुई है वह आपने नोटिस में पढ़ ली है. उसका जवाब दे दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस दिया था. उसमें मैंने जो गलती की है वह दर्शाई हुई है.
पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूंकिरोड़ीलाल मीणा ने इस दौरान फिर से कहा कि वे पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं तभी तो पार्टी ने उनको टिकट दिया. उसके बाद ही वे विधायक बने हैं और फिर मंत्री बने हैं. पार्टी से नाराजगी के सवाल पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मेरी नाराजगी तो पत्नी गोलमा देवी से भी हो जाती हैं. गोलमा देवी कहती हैं कि तुम चुप रहा करो…ज्यादा मत बोला करो. फिर भी मैं आपके बीच में बोल रहा हूं.
बीमारी के कारण विधानसभा सत्र में नहीं जा रहाबातचीत के दौरान किरोड़ी मीणा ने विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने पर बीमारी का हवाला दिया. इसके साथ ही कहा कि जब बीमारी सही हो जाएगी तो वह विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि किरोड़ीलाल मीणा अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आंदोलनकारी और जमीन से जुड़े नेता की छवि वाले किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ भी काफी मुखर होकर बोलते हैं. इसके कारण राजनीति के गलियारों में वे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 14:07 IST
homerajasthan
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का दर्द, नाराजगी तो पत्नी गोलमा देवी से भी हो जाती है