Tech

Red Magic 11 Pro series phone powerful liquid cooling technology processor 8000mah battery

रेड मैजिक ने अपनी नई Red Magic 11 Pro सीरीज चीन में लॉन्च कर दी है. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें लिक्विड कूलिंग तकनीक और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. रेड मैजिक 11 Pro मॉडल दो कलर और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि Pro+ मॉडल तीन कलर और चार स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इस सीरीज में 24GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी है. दोनों फोन 8,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं.

ये सीरीज Red Magic OS 11 पर चलती है. इसमें 6.85-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1.5K रेज़ोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन स्टार शील्ड आई प्रोटेक्शन 2.0, मैजिक टच 3.0 और वेट हैंड टच सपोर्ट के साथ आती है. X10 ल्यूमिनस मैटीरियल की वजह से पॉवर खपत 10% कम और लाइफस्पैन 30% लंबा होता है. इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 24GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें Cube Game Engine 3.0 और बिल्ट-इन PC गेम्स एम्यूलेटर है. कूलिंग के लिए डुअल विंड और वाटर सिस्टम है, जिसमें एयर और फ्लोरीनेटेड लिक्विड कूलिंग शामिल है.

कैमरा और AI फीचर्सRed Magic 11 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा है, 1/1.55-इंच CMOS सेंसर, f/1.88 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ. AI फीचर्स में AI Erasure, One-Click Photo Editing, AI Writing Assistant, AI Object Recognition, AI Circle to Search और AI Tactical Coach शामिल हैं.

इसमें 8,000mAh की Bull Demon King Battery 3.0 है, जो 120W वायरड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक, तीन-माइक सेटअप, डुअल स्पीकर, 360-डिग्री एंटेना डिज़ाइन और 0815X-axis लीनियर मोटर है. Red Magic का फैन IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट है.

कितनी है कीमत?Red Magic 11 Pro की कीमत बेस वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) के लिए CNY 4,999 (लगभग ₹62,000) से शुरू होती है. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,699 (लगभग ₹70,000) है. यह डिवाइस Dark Knight और Silver War God कलर में उपलब्ध है. मैजिक Pro+ मॉडल की कीमत CNY 5,699 (12GB+256GB) से शुरू होकर CNY 7,699 (24GB+1TB) तक जाती है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj