मोती डूंगरी गणेश मेला: शहर में ट्रैफिक डायवर्ट – मंदिर दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित, आने जाने के लिए मिलेगी बस की सुविधा और ई-रिक्शा
निराला समाज टीम जयपुर।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होगा। इस दौरान शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन तक यातायात की व्यवस्था में बदलाव रहेगा। 6 सितंबर को सुबह 11 बजे से 8 सितंबर, मेले की समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्कल से लेकर जेडीए सर्कल के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्म सिंह सर्कल से गणेश मंदिर की तरफ आवागमन बंद रहेगा। समानांतर मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्कल की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को अत्याधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी प्वाइंट की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।
इन जगहों पर वाहन पार्किंग नहीं हो सकेगी
त्रिमूर्ति सर्कल से राजापार्क चौराहा तक गोविंद मार्ग और रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा तक, जेडीए चौराहा से तुलसी सर्कल तक,आरोग्य पथ से गांधी सर्कल (जेएलएन मार्ग पर), पृथ्वीराज टी प्वाइंट से रामबाग तक (टोंक रोड), पार्किंग बैन रहेगी।
मंदिर दर्शनार्थी यहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग
- टोंक रोड और भवानी सिंह रोड की तरफ जाने वाले दर्शनार्थी सुबोध कॉलेज के अंदर पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर सकेंगे।
- जेएलएन मार्ग, शांति पथ जवाहर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर, जेडीए सर्कल से यूनिवर्सिटी कैंपस तक सर्विस लेन में कर सकेंगे।
- गोविंद मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से परकोटे की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग धर्मसिंह सर्कल के मोती डूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जेएलएन मार्ग की सर्विस में एक लाइन में और रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
पार्किंग स्थलों से आने जाने की सुविधा
ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों की पार्किंग निर्धारित की है। इन पार्किंग वाली जगहों से मंदिर के आस पास तक आने के लिए बस और ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है। रामनिवास बाग में वाहन खड़े करने वालों के लिए बस की सुविधा दी गई है। बस से दर्शनार्थियों को त्रिमूर्ति सर्किल तक आने जाने की सुविधा मिलेगी। त्रिमूर्ति सर्किल पर बैरिकेडिंग के आगे पैदल ही मंदिर तक आना होगा। वहीं दूसरे पार्किंग स्थलों से आने जाने के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मंदिर की ओर से 30 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।