Tragic Accident: छोटा भाई छत से गिरा तो बड़ा भाई कुएं में, दोनों की मौत, चित्कारों से दहला गांव
हाइलाइट्स
बाड़मेर के सारणों का तला गांव की घटना
हादसों के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है
दोनों भाइयों की उम्र में महज दो साल का अंतर था
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा अजीब वाकया सामने आया है. यहां एक ही परिवार के दो बेटों की थोड़े-थोड़े अंतराल में मौत हो गई. इनमें एक छोटे भाई की मौत जहां छत से गिरने से हुई तो बड़ी की पानी के टांके (कुंड) में गिरने हो गई. एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद से मृतकों के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया. दो भाइयों की यह मौत चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर के सिणधरी इलाके के सारणों का तला गांव निवासी बाबूसिंह के चार बेटे हैं. इनमें से दो सोहन सिंह (28) और सुमेर सिंह (26) की मौत हो गई. सुमेर सूरत में काम करता था. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वह वहां छत पर खड़ा होकर फोन पर किसी से बातें कर रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बीते मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई. उसके अगले दिन बुधवार रात तक उसके शव को सारणों का तला लाया गया था.
बड़ा भाई जयपुर था उसे बुलाया गया था
सुमेर का बड़ा भाई सोहन इन दिनों राजधानी जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. लेकिन छोटे भाई की मौत के बाद उसे गांव बुलाना था. लिहाजा परिजनों ने उसे पिताजी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर गांव बुलाया. अगले दिन गुरुवार को सुबह सोहन घर के पास ही स्थित टांके से पानी लेने गया था. वहां पैर फिसलने से वह टांके में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए वहां पहुंचे. वहां के हालात देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई.
आपके शहर से (बाड़मेर)
एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थियां
बाद में जैसे ही इसकी सूचना घर पर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. फिर सोहन के शव को टांके से बाहर निकालकर घर लाया गया. दोनों भाइयों की जब एक साथ घर से अर्थियां उठी तो वहां मौजूद हर एक शख्स की आंखें नम हो गई. उसके बाद दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों सोहन सिंह की पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Barmer news, Big accident, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 12:29 IST