Trailer accident: A trailer loaded with asphalt caught fire on Bharatmala Expressway, the driver saved his life by jumping

Last Updated:April 27, 2025, 15:04 IST
जोधपुर में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर का टायर फटने से बड़ा हादसा टल गया. ट्रैक्टर में आग लगी, लेकिन ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई. पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया.X
ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
हाइलाइट्स
जोधपुर में ट्रैक्टर का टायर फटने से बड़ा हादसा टला.ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई.पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया.
जोधपुर. भारतमाला एक्सप्रेस वे पर शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गुजरात से हरियाणा जा रहा एक भारी-भरकम ट्रैक्टर देवगढ़ गांव के पास अचानक टायर फटने की वजह से पलट गया. ट्रेक्टर में डामर से भरे 210 ड्रम लदे हुए थे. पलटते ही उनमें आग लग गई और कुछ ही मिनटों में ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा.
हादसे के समय ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. ट्रैक्टर में मौजूद डामर और उसके ड्रमों ने आग को और भी भयंकर बना दिया, जिससे आग तेजी से फैल गई.
पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचेघटना की सूचना मिलते ही बालेसर के पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित, थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी और हेड कांस्टेबल भीयांराम चौधरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल वाहनों की आवाजाही को रोकते हुए सुरक्षा व्यवस्था संभाली. वहीं, सूचना मिलते ही दो दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
यातायात कुछ समय के लिए हुआ बाधितइस घटना के कारण एक्सप्रेस वे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा. पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्तों से भेजा गया. हादसे की जांच की जा रही है और प्राथमिक रूप से टायर फटना ही दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 15:04 IST
homerajasthan
Jodhpur News: भारतमाला एक्सप्रेस वे पर डामर से भरे ट्रैक्टर में लगी भीषण आग