खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह की फिल्म ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर रिलीज.

Last Updated:May 13, 2025, 14:54 IST
Khesari lal Godfather Trailer release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गॉड फादर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सोशल…और पढ़ें
भोजपुरी फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज
हाइलाइट्स
खेसारीलाल की फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.फिल्म में खेसारीलाल डबल रोल में नजर आएंगे.फिल्म में खेसारीलाल और यामिनी सिंह की केमिस्ट्री शानदार है.
फिल्म में खेसारीलाल के अपोजिट यामिनी सिंह दिखाई देंगी, जिनके साथ खेसारीलाल यादव की केमिस्ट्री बेहद शानदार दिख रही है. दोनों की जोड़ी पहले भी फैंस को पसंद आ चुकी है.

इस फिल्म में दोनों की रोमांटिक और इमोशनल कैमिस्ट्री का अंदाज कुछ अलग ही है. 2.59 मिनट के ट्रेलर में यामिनी सिंह के किरदार को भी खास तवज्जो दी गई है, जो फिल्म में एक मजबूत महिला के रूप में उभरती नजर आती हैं.

‘गॉड फादर’ को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी लेखक प्राण नाथ ने तैयार की है और यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों, समाज की जटिलताओं और एक आम आदमी के असाधारण संघर्ष को बखूबी दर्शाती है.

यह फिल्म ‘टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री’ के बैनर तले बनी है और इसके निर्माता पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ हैं. प्रस्तुति रत्नाकर कुमार और खेसारीलाल यादव की है. फिल्म के सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं और कार्यकारी निर्माता रिज़वान हैं.

फिल्म में संगीत कृष्णा बेदर्दी का है. डीओपी आर.आर. प्रिंस, संपादन प्रवीण एस राय द्वारा किया गया है, जबकि कोरियोग्राफी कनु मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने की है. फिल्म के एक्शन दृश्य फाइट मास्टर मलेश के निर्देशन में तैयार किए गए हैं, जो ट्रेलर में दमदार दिखते हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

‘गॉड फादर’ का ट्रेलर ‘टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

खास बात यह है कि इस फिल्म में खेसारी लाल डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इसमें बाप और बेटा दोनों ही खेसारी बने हैं. यह फिल्म निश्चित रूप से खेसारीलाल यादव के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है. अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ डेट का इंतजार है.
Dallu Slathia
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali…और पढ़ें
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeentertainment
‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज, खेसारीलाल ने फैंस को दिया धमाकेदार सरपराइज



