उर्फी जावेद की असल जिंदगी की कहानी बयां करने वाली सीरीज का ट्रेलर जारी, ‘अतरंगी गर्ल’ का दिखेगा जबरदस्त अंदाज

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली ऊर्फी जावेद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. यूं तो वह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार वह अपनी अपकमिंग सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर चर्चा में हैं
यह सीरीज कब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली हैं. यह खबर सुनने के बाद अब उर्फी के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. अब फाइनली मेकर्स ने सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर को जारी कर दिया है. नौ एपिसोड वाली ये सीरीज़ भारत की सबसे बड़ी वायरल सेंसेशन कहे जाने वाली, उर्फी जावेद की असल जिंदगी को बयां करने वाली है.
कब होगी रिलीज?रिलीजिंग डेट की अगर बात की जाए तो इसी 23 अगस्त को अमेजन प्राइम पर यह सीरीज रिलीज होने वाली है. इसका ऑफिशियल वीडियो प्राइम वीडियो की ओर से साझा किया गया है. इस वीडियो में ऊर्फी ने जानकारी देते हुए कहा कि आपको लगता है कि अगर यह ‘बहुत ज्यादा’ है तो आपने अभी तक कुछ भी नहीं देखा है.ये सीरीज प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 23 अगस्त को हिंदी में और अंग्रेजी में रिलीज होगी. ‘फॉलो कर लो यार’ उर्फी के संघर्षों को दिखाने, उसकी सफलताओं का जश्न मनाने और सोशल मीडिया और पापाराजी वीडियो से परे उसके जीवन की रॉ और अनफिल्टर्ड रियलिटी को दिखाने वाली है.