Trailer release of Razakar movie based on ‘genocide’ of Hindus | रज़ाकार के ट्रेलर ने मचाया बवंडर, हिंदुओं के ‘नरसंहार’ पर आधारित है फिल्म, राजनितिक पार्टियां हुई सक्रिय

मुंबईPublished: Feb 10, 2024 08:46:23 pm
Rajaakar Trailer Release: ‘रजाकर’ का दमदार ट्रेलर वर्ल्ड-वाइड रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में देश की आजादी के बाद हैदराबाद की स्थिति और उस दौरान हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार की कहानी दिखाई गयी है। ऐसे में हो सकता है, कि यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ की तरह विवादित हो सकती है।
Rajaakar Trailer Release
Rajaakar Trailer Release: ‘रजाकर’ का दमदार ट्रेलर वर्ल्ड-वाइड रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म ऐतिहासिक साबित हो सकती है। फिल्म में देश की आजादी के बाद हैदराबाद की स्थिति और उस दौरान हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार की कहानी दिखाई गयी है। ऐसे में हो सकता है, कि यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ की तरह विवादित हो सकती है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सभी पार्टी दल सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है, कि यह फिल्म मुसलमानों के प्रति नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकती है। हालांकि इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर पहले ही अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं।