‘थामा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार को मिली तारीफ, गदगद हुए एक्टर, कहा- ‘ सच कहूं तो मैं बस अपना काम…’

Last Updated:October 24, 2025, 07:52 IST
आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों से मिल रहे सभी प्यार के लिए उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के सपोर्ट से उन्हें प्रेरणा मिलती है.
ख़बरें फटाफट
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है ‘थामा’.
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का रोल निभाया है. उन्होंने यक्षासन के किरदार में महफिल लूट ली है और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दर्शकों से मिल रहे प्यार पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह बस, अपने हर किरदार में बेस्ट देना चाहते हैं और जब लोग काम की तारीफ करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
टीम के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस सफर में, मैं दिल से डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार जी का धन्यवाद करना चाहता हूं. साथ ही, मेरा शुक्रिया है मेकर्स दिनेश विजन जी और अमर कौशिक जी का, आप सबने इस कहानी को जिंदा कर दिया. उन्होंने आगे कहा, सबसे बड़ा धन्यवाद आप सभी दर्शकों को, आपके प्यार के बिना यह मुमकिन नहीं होता.’
तीन दिन में 50 करोड़ के पार हुई ‘थामा’
बताते चलें कि थामा में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना भी लीड किरदारों में हैं. साउथ एक्टर सत्यराज और परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘थामा’ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. स्त्री, मुंज्या, भेड़िया जैसी फिल्में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. थामा सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज हुई और पहले दिन ही मूवी ने 24 करोड़ का बिजनेस किया. तीन दिन में यह मूवी 50 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 24, 2025, 07:52 IST
homeentertainment
‘थामा’ में नवाजुद्दीन के किरदार को मिली तारीफ, एक्टर बोले- ‘मैं अपना काम…’



