Train News: होली और खाटूश्याम मेले को लेकर रेलवे द्वारा शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शिड्यूल

Last Updated:March 06, 2025, 11:42 IST
Train News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर श्याम भक्तों के लिए आज 6 मार्च से 2 और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही
होली पर ट्रेन से अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए होली स्पेशल अतिरिक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए. यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है. होली स्पेशल ट्रेन चलने से घर से दूर रहकर पढ़ाई या नौकरी करने वाले लोगों को इससे बहुत फायदा होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल शुरू की गई है. यह ट्रेन आज से 27 मार्च तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी. इसके अलावा शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी के लिए भी गोरखपुर-जोधपुर तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 से शुरू होगी. जो 28 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होगी और रविवार को रात 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
श्याम भक्तों के लिए दो स्पेशल ट्रेन आज चलेगी खाटूश्याम जी फाल्गुन लक्खी मेले के लिए भक्तों को राहत देते हुए रेलवे द्वारा मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे द्वारा स्पेशल जयपुर से रींगस तक ट्रेन चलाई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर श्याम भक्तों के लिए आज 6 मार्च से 2 और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके तहत गाड़ी संख्या 09739 जयपुर से सुबह 8:35 पर रवाना होगी और श्याम भक्तों को लेकर सुबह 10:25 पर रींगस पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09740 रींगस से सुबह 11:50 पर रवाना होकर दोपहर 1:55 पर जयपुर पहुंचेगी. इस दोनों मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, भट्टों की गली, चौमू सामोद, लोहरवाड़ा, गोविंदगढ मलिकपुर व छोटा गुढा रेलवे स्टेशनों पर रहेगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 11:42 IST
homerajasthan
होली और खाटूश्याम मेले को लेकर रेलवे द्वारा शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेन