Train News: कहीं इसमें आपकी गाड़ी भी तो नहीं! राजस्थान में कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित, यहां देखें लिस्ट

नागौर:- ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खबर है. राजस्थान में कुछ ट्रेनों का यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रभावी ट्रेनों की सूची जारी की गई है. रेलवे बोर्ड के अनुसार, अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर बगड़ीनगर- पालनपुर रेलमार्ग पर बगड़ी सोजत रोड़ स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 561 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए यातायात ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर-इंदौर व ट्रेन नंबर 14802 इंदौर-जोधपुर 27 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी. ट्रेन नंबर 15013 जैसलमेर- काठगोदाम 27 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. जानकारी के अनुसार, वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा, ट्रेन नंबर 15014 काठगोदाम-जैसलमेर 26 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना होगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित होगी.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस व ट्रेन नंबर 14702 यह 26 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन होगी संचालित होगी. जानकारी के अनुसार, यह ट्रेनें मेड़ता रोड-फुलेरा में ठहराव भी करेंगी. इस नई व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं और सारी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ के लिए 4 रुटीन, 1 स्पेशल ट्रेन चलेगीप्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए 4 रुटीन और एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन एक- दो दिन में आरक्षण सिस्टम पर आ जाएगी. वहीं बाकी ट्रेनों में यात्रियों ने बुकिंग शुरू कर दी है. जनवरी के पहले पखवाड़े तक तो वेटिंग आना शुरू हो गया है. रेलवे की ओर से 1 नवंबर से 120 दिन के बजाए 60 दिन पहले आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी गई है.
कुंभ मेला 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. रेलवे की ओर से देशभर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है. इसमें से अभी तक अजमेर रेल मंडल से महज 1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी- धनबाद की घोषणा की गई है. रेलवे का कहना है कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
Tags: Kumbh Mela, Local18, Maha Kumbh Mela, Rajasthan news, Special Train
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:08 IST