Train News: जैसलमेर-काठगोदाम सहित 6 ट्रेनों का रास्ता बदला, यहां जानिए वजह और नया रूट

Last Updated:April 26, 2025, 10:52 IST
Train News: अजमेर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 4802 इंदौर-जोधपुर 28 अप्रैल को इंदौर से प्रस्थान कर अजमेर-सोजत रोड के मध्य 1 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोद…और पढ़ें
जैसलमेर-काठगोदाम सहित 6 ट्रेनों का रास्ता बदला
संभलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जं. रेलखंड के मध्य धारेश्वर यार्ड में आरसीसी ब्लॉक लगाने के चलते 6 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी. एक ट्रेन रेगुलेट रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ शशि किरण ने बतायाउपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.ये रेल मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 29.06.25 तक लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सरला-संभलपुर सिटी होकर संचालित होगी.
2. गाडी संख्या 20472, पुरी- लालगढ रेलसेवा दिनांक 25.06.25 तक पुरी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग संभलपुर सिटी- सरला होकर संचालित होगी.
3. गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 25.06.25 तक पुरी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग संभलपुर सिटी- सरला होकर संचालित होगी.
4. गाडी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी रेलसेवा दिनांक 28.06.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सरला-संभलपुर सिटी होकर संचालित होगी.
इंदौर-जोधपुर ट्रेन रेगुलेट रहेगीअजमेर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 4802 इंदौर-जोधपुर 28 अप्रैल को इंदौर से प्रस्थान कर अजमेर-सोजत रोड के मध्य 1 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 28 अप्रैल को जैसलमेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर 27 अप्रैल को काठगोदाम से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में ट्रेन कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 10:52 IST
homerajasthan
जैसलमेर-काठगोदाम सहित 6 ट्रेनों का रास्ता बदला, यहां जानिए वजह