Train News: बीकानेर से बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी, यहां देखें पूरा शिड्यूल

Last Updated:April 03, 2025, 11:19 IST
Train News: सीपीआरओ कैप्टन शशी किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक (13 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 5:20 बजे रवाना होकर शु…और पढ़ें
ट्रेन की मिली सौगात
ट्रेन में बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को काफी अधिक फायदा होगा. सीपीआरओ कैप्टन शशी किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक (13 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 5:20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 04 अप्रैल से 27 जून तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद, वड़ोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
यात्री भार के कारण शुरू की ट्रेन आपको बता दें कि इस रूट पर ट्रेन से आने जाने वाली यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है. इस रूट पर ट्रेन का यात्री बाहर अधिक है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इस स्पेशल ट्रेन के चलने से अन्य ट्रेनों पर यात्री भार कम होगा और यात्री आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर जा पाएंगे.
नागौर के लोगों को भी राहत मिलेगी बीकानेर बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन के चलने से नागौर के स्थानीय लोगों को भी काफी अधिक फायदा होगा. यह ट्रेन नागौर और मेड़ता रोड होते हुए गुजरेगी ऐसे में इस ट्रेन से यात्री बड़ोदरा और सूरत जा सकेंगे. आपको बता दे की नागौर और यहां के आसपास के क्षेत्र के लोग रोजगार के लिए गुजरात जाते हैं. ऐसे में यह ट्रेन लोगों के लिए काफी अधिक राहत देगी. इस ट्रेन के चलने से उनके आने-जाने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी. इसके अलावा स्थानीय लोगों के द्वारा भी नोखा, जोधपुर, लूणीऔर मारवाड़ भीनवालअगर जाना होगा तो इस ट्रेन के माध्यम से आसानी से जा पाएंगे.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 11:19 IST
homerajasthan
बीकानेर से बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शिड्यूल