Train Update: राजस्थान के यात्री ध्यान दें! इस ट्रेन में अब AC टिकट के चांस बढ़े, जानें कैसे मिल रही यह सुविधा
निखिल स्वामी/बीकानेर. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-बीकानेर-सियालदह ट्रेन में एक थर्ड एसी डिब्बा अस्थाई तौर पर बढ़ाया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन में सियालदह से 26 अप्रैल से 29 जून तक और बीकानेर से 28 अप्रैल से 3 जुलाई तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा अतिरिक्त रहेगा ताकि यात्रियों की भीड़ को समायोजित किया जा सके.
बीकानेर रेलवे स्टेशन से हर रोज कई जोड़ी ट्रेनें चलाई जाती हैं. यहां से आपको दिल्ली, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, मुंबई, चंड़ीगढ, जोधपुर, जयपुर, नागौर, चूरू, बाडमेर और जैसलमेर की ट्रेनें आसानी से मिल जाएंगी. यहां से कोटा के लिए भी एक नियमित ट्रेन चलाई जाती है.
भारतीय रेल ने स्टेशन के बाहर पेंटिंग और झांकी के जरिए स्थानीय संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया है. गेट पर ही आपको ऊंट से चलने वाली गाड़ी और स्थानीय परिधानों में लोग दिखाई दे जाएंगे. रेलवे ने बेहद खूबसूरत झांकियों के जरिए इनको दर्शाया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए ऐक्सलरेटर भी लगाया गया है, जिससे लोग जल्दी पहुंच सकें.
आपके शहर से (बीकानेर)
कुछ खास है बीकानेर स्टेशन
बीकानेर रेलवे स्टेशन 1891 में बनाया गया था. इस स्टेशन को राय बहादुर कसतूरचंद द्वारा दिए गए लगभग 3,46,000 रुपये के डोनेशन से बनाया गया था. जोधपुर से बीकानेर के बीच लाइन 1901-02 के बीच शुरू हुई थी. बीकानेर में रेलवे ने एक हैरिटेज रेल म्यूजियम भी बनाया है. इस म्यूजियम में जोधपुर और बीकानेर रेलवे के शुरूआती दिनों की यादों काे संजोया गया है. यह म्यूजियम 2012 में शुरू किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Railway News
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 17:22 IST