जयपुर से मुंबई नॉन स्टॉप चलेगी ट्रेन, यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

Last Updated:January 02, 2026, 17:39 IST
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 09705 जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए 4 जनवरी से 22 फरवरी 2026 तक कुल 8 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन हर रविवार को जयपुर से शाम 6:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
4 जनवरी से शुरू हो रही है ट्रेन.
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जयपुर और बांद्रा टर्मिनस के बीच एक नई साप्ताहिक सुपरफास्ट नॉन-स्टॉप प्रीमियम रेलसेवा शुरू की है. यह ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर देगी. इस ट्रेन की खास बात यह है कि बीच में किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी.ट्रेन 4 जनवरी यानी रविवार से शुरू होकर 23 फरवरी के बीच तय डेट में चलेगी. लोग शेड्यूल देखकर इससे सफर कर सुविधाजनक गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 09705 जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए 4 जनवरी से 22 फरवरी 2026 तक कुल 8 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन हर रविवार को जयपुर से शाम 6:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.इसी तरह ट्रेन नंबर 09706 बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के लिए 5 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक 8 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन हर सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 2:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे जयपुर पहुंचेगी.यह ट्रेन पूरी तरह नॉन-स्टॉप है, यानी यात्रियों के लिए कोई स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. हालांकि तकनीकी कारणों से यह ट्रेन चित्तौड़गढ़, रतलाम और सूरत स्टेशनों पर कुछ देर रुकेगी, लेकिन यहां यात्री चढ़-उतर नहीं सकेंगे.
कितने कोच की होगी ट्रेन
ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी,8 थर्ड एसी,1 थर्ड एसी इकोनॉमी,4 स्लीपर क्लास,1 पैंट्री कार और 1 पावर कार होगा.
क्यों चलाई गयी ट्रेन
यह प्रीमियम ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और तेज सफर का विकल्प देगी. रेलवे ने इसे खास तौर पर छुट्टियों और पर्यटन सीजन में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखकर शुरू किया है. यात्रियों को सलाह है कि वे अपनी बुकिंग समय से करा लें, जिससे सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें सारे कोच रिजर्व होंगे. यानी बगैर रिजर्वेशन यात्री सफर नहीं कर सकेंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 17:39 IST
homebusiness
जयपुर से मुंबई नॉन स्टॉप चलेगी ट्रेन, यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल



